KhabriBaba
India

Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी, बेंगलुरु में रेड अलर्ट, महाराष्ट्र-गुजरात-ओडिशा सहित कई राज्यों में भारी बारिश

Reading Time: 3 minutes
मौसम विभाग के मुताबिक बेंगलुरु में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बिहार, महाराष्ट्र-गुजरात-ओडिशा सहित कई राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जानिए कैसा रहेगा मौसम..
Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी, बेंगलुरु में रेड अलर्ट, महाराष्ट्र-गुजरात-ओडिशा सहित कई राज्यों में भारी बारिश
bengaluru rains, IMD alert

Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिदेश के कई राज्यों में भारी बारिश के बाढ़ के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पूर्वी गुजरात में भी तेज बारिश की संभावना जताई है.

बेंगलुरु में अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी

बेंगलुरु में बुधवार को लोगों को बारिश से कुछ राहत मिली लेकिन अगले पांच दिन तक कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आइएमडी के मुताबिक कुछ इलाकों में एक घंटे में 20 मिमी बारिश हो सकती है. 

इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने आज यानी गुरुवार को बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, महाराष्ट्र व तमिलनाडु के लिए येलो  अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में तेज हवा के साथ बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

यूपी में आज और कल मध्यम से तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी से होते हुए गंगानगर से गोरखपुर, दरभंगा जोरहाट से होकर नागालैंड की ओर बढ़ रही है. इसके प्रभाव से 8 और 9 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं. खास कर पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने दो दिन तक प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. विभाग  के मुताबिक 9 और 10 सितंबर को गरज के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं. इस साल माॅनसून शुरू होने से अब तक 44 प्रतिशत बारिश कम हुई है. वाराणसी, गाजीपुर और प्रयागराज जैसे जिलों में गंगा के उफनाने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

दिल्ली में अभी वर्षा की संभावना नहीं

दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बरसात होने की संभावना नहीं है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 व 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच से छह दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है.

Related posts

PM reviews India’s COVID-19 vaccination strategy

Devender Mahto

Not providing gadgets, Net to poor students is digital apartheid: HC

Devender Mahto

Shaheen Bagh mediators see no reason to keep parallel road shut

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More