KhabriBaba
India

बिहार के कई जिलों में NIA की छापेमारी, PFI से जुड़े मामले में की जा रही जांच

Reading Time: 2 minutes

बिहार के कई जिले में पीएफआई से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) छापेमारी कर रही है. पटना के फुलवारी में तीन पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद एनआईए जांच कर रही है.

बिहार के कई जिलों में NIA की छापेमारी, PFI से जुड़े मामले में की जा रही जांच

Bihar News: बिहार के कई जिले में पीएफआई से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले में दरभंगा, वैशाली, अररिया, छपरा और पटना में एनआईए छापेमारी कर रही है. पीएफआई के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद रियाज के घर और उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. कटहरा सहायक थाना के खाजे चांद छपरा गांव स्थित मोहम्मद रियाज के घर में छापेमारी की जा रही है. मोहम्मद रियाज के देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने की आशंका है. पटना के फुलवारी में देश विरोधी गतिविधि में शामिल तीन पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद एनआईए जांच कर रही है.

जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि नालंदा के खासगांज में एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख़्तर के घर एनआईए की छापेमारी कर वापस लौट गई है. वहीं, हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के SDPI नेता महबूब आलम घर भी NIA ने छापेमारी की है. टीम घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. रेहाब कोचिंग संस्था की भी हो रही है हो रही है. तीन थानों की पुलिस एनआईए के साथ है. गांव में महबूब आलम नही मिला . 

वहीं, छपरा में जलालपुर के माधवपुर पंचायत के रुदलपुर गांव निवासी और सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर भी एनआईए ने छापेमारी की है. परवेज का नाम फुलवारी थाना में दर्ज प्राथमिकी में 26वें नंबर है. बताया जा रहा है कि परवेज आलम PFI का एक्टिव मेंबर है.

Related posts

Sena to not attend NDA meet in Delhi on Nov 17

Devender Mahto

Joe Biden names Indian-American Kamala Harris as running mate

Devender Mahto

African Swine Flu detected in India; 2,500 pigs dead in Assam

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More