KhabriBaba
India

झारखंड: धनबाद में दिनदहाड़े मुथूट फायनांस में लूट कर रहे अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश ढेर, दो जख्मी

Reading Time: 3 minutes

झारखंड के धनबाद शहर में आज मंगलवार को दिनदहाड़े मुथूट फायनांस कंपनी के दफ्तर में आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने डकैती के लिए धावा बोल दिया

झारखंड: धनबाद में दिनदहाड़े मुथूट फायनांस में लूट कर रहे अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश ढेर, दो जख्मी
धनबाद में मुथूट फायनांस में लूट कर रहे अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमे एक बदमाश ढेर हो गया और दो जख्मी हो गए. (Photo: IANS)

धनबाद: झारखंड के धनबाद शहर में आज मंगलवार को दिनदहाड़े मुथूट फायनांस कंपनी के दफ्तर में आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने डकैती के लिए धावा बोल दिया. सुबह करीब 10 बजे का वक्त था, तभी डाका डालने पहुंचे अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने एनकाउंटर में एक अपराधी को मार गिराया है, जबकि दो अन्य जख्मी हैं. पुलिस ने मुथूट फायनांस के ऑफिस को चारों ओर से घेर रखा है. दो से तीन अपराधी फरार हो गए हैं.

बताया गया कि धनबाद के बैंक मोड़ गुरुद्वारा के पास स्थित मुथूट फायनांस का दफ्तर सुबह 10 बजे जैसे ही खुला, आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी घुस गए. उन्होंने लूटपाट शुरू ही की थी कि इसकी सूचना बैंक मोड़ थाने की पुलिस को मिल गई. 

थाना यहां से मात्र 150 मीटर की दूरी पर स्थित है. पुलिस टीम ने फायनांस कंपनी के दफ्तर को घेरकर अपराधियों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन वे गोली चलाने लगे. इस पर पुलिस ने भी भी जवाबी फायरिंग की.इसमें एक अपराधी मारा गया और दो अन्य जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि तीन-चार अपराधी बचकर भाग निकले.

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार, बैंक मोड़ पुलिस थाना के प्रभारी पीके सिंह सहित पुलिस बल मौके पर जमी हुई है. मौके से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है. एसएसपी के अनुसार भागने वाले अपराधी आस-पास छिपे हो सकते हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

बता दें कि इसके पहले तीन सितंबर को अपराधियों ने धनबाद शहर के धनसार पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गुंजन ज्वेलर्स पर धावा बोलकर से एक करोड़ रुपएसे अधिक का सोना लूट लिया था. मुथूट फिनकॉर्प कंपनी भी सोना लेकर लोन देती है.

Related posts

SEE: 18 migrants found crammed inside cement mixer

Devender Mahto

Why India plans to build a space station

Devender Mahto

Ajay Singh appointed press secretary to president

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More