KhabriBaba
India

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटकर 79.66 के स्तर पर पहुंचा रुपया

Reading Time: 2 minutes

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटकर रुपया 79.66 के स्तर पर पहुंच गया. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़कर 109 पर आ गया.

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटकर 79.66 के स्तर पर पहुंचा रुपया
(File Image)

Dollar Vs Rupee : विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर 79.66 रुपये पर आ गया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.55 पर खुला. बाद में और गिरावट दर्ज करते हुए 79.66 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की कमजोरी को दर्शाता है. 

पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 39 पैसे के उछाल के साथ 79.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. 

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़कर 109 पर आ गया.

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 2.84 प्रतिशत गिरकर 96.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,165.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Related posts

ICMR claim to launch COVID-19 vaccine by Aug 15 unscientific gaffe: Sibal

Devender Mahto

Delhi’s Red Line, Violet Line, Green Line resume services

Devender Mahto

Why the Indian Navy isn’t ready for war

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More