एशिया कप 2022 के साथ टीम इंडिया में वापसी कर रहे विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 35 रनों की पारी खेली थी.
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का कहना है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 मैच के दौरान अच्छी लय में नजर आए थे और अब उन्हें फॉर्म में लौटने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला एशिया कप 2022 मैच 5 विकेट से जीता. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने 34 गेंदो पर 35 रनों की ठोस पारी खेली और रविंद्र जडेजा के साथ टीम इंडिया के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने.
एएनआई को दो इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा, “उसे वापस देखकर अच्छा लगा. मैंने कुछ एक शॉट देखे जिन्होंने प्रभाव डाला. मैं चाहता हूं कि वो पूरी तरह से निश्चित हो जाय. अभी तक, वो वापस आने के बाद से अच्छा लग रहा है. पहले ओवर में वो खुशकिस्मत रहा जहां उसका कैच ड्रॉप हुआ. मुझे उसका बर्ताव अच्छा रहा, ना केवल इस मैच में बल्कि पिछले दस सालों से. इसकी वजह से वो बाकियों से कहीं बड़ा खिलाड़ी हैं.
कोहली को आलोचना से ऊपर उठने के लिए क्या करना चाहिए, इसके के बारे में पूछा देने पर दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा कि विराट को समझना होगा कि वो देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “ये बाकी चीजों से कहीं बढ़कर है. कोई भी खिलाड़ी हर मैच में रन नहीं बनाएगा, ना ही कोई खिलाड़ी हर मैच में शून्य पर आउट होगा. मुझे लगता है कि उसकी काबिलियित और प्रतिभा के साथ उसे फॉर्म में वापसी करने समय नहीं लगेगा. केवल एक बड़ी पारी का इंतजार है, वो वापसी करेगा, इसे लेकर मुझे कोई शक नहीं है.”
एशिया कप में वापसी करने से पहले कोहली ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के दौरे से ब्रेक लिया था चूंकि वो इंग्लैंड दौरे पर संघर्ष करते नजर आए थे. दरअसल कोहली ने 2019 के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है. लेकिन बल्लेबाजी फॉर्म के मामले में 2022 उनके लिए और भी खराब रहा है.