KhabriBaba
India

बैंकों पर अनियमितताओं को लेकर आरबीआई की बड़ी कार्रवाई, लगाया बड़ा जुर्माना, कहीं आपका तो खाता नहीं

Reading Time: 3 minutes

यूपी के प्रतापगढ़ स्थित राष्ट्रीय शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड पर भी आरबीआई ने 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

RBI | Reserve Bank Of India | RBI Latest News

रिजर्व बैंक ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने नियामक अनुपालन में कमियों के लिए आठ सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। प्रत्येक मामले में आरबीआई ने कहा कि यह जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित हैं और उनके द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर उच्चारण करने का इरादा नहीं है।

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के कैलासपुरम में स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स कर्मचारी सहकारी बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि केरल के पलक्कड़ जिले में स्थित ओट्टापलम को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड, नंबर एफ पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं तेलंगाना के हैदराबाद स्थित दारुस्सलाम सहकारी शहरी बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आरबीआई ने आन्ध्र प्रदेश के नेल्लोर स्थित नेल्लोर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड और पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा स्थित काकीनाडा को-ऑपरेटिव टाउन बैंक लिमिटेड पर भी 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा केंद्रपाड़ा स्थित केंद्रपाड़ा शहरी सहकारी बैंक पर 1 लाख रुपये और यूपी के प्रतापगढ़ स्थित राष्ट्रीय शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

इसके पहले भी इसी महीने में आरबीआई ने 8 बैंकों पर जुर्माना लगाया था। भारतीय रिज़र्व बैंक ने पणजी के गोवा स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम के कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर मौद्रिक जुर्माना लगाया था। जुर्माना की राशि 2 लाख 51 हजार रुपये थी। आरबीआई ने विभिन्न मानदंडों का पालन न करने पर गुजरात के मेहसाणा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 40 लाख रुपये का जुर्माना सहित सात सहकारी बैंकों पर भी जुर्माना लगाया था।

तीन बैंकों – वरुड अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, वरुड (महाराष्ट्र), जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) और यवतमाल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, यवतमाल (महाराष्ट्र) को केवाईसी का पालन न करने के लिए दंडित किया गया था। जबकि इसी मामले में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर (छत्तीसगढ़) पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। गढ़ा सहकारी बैंक लिमिटेड, गुना (मध्य प्रदेश) पर भी आर्थिक जुर्माना लगाया गया था। यानी अगस्त महीने में आरबीआई कुल 16 बैंकों पर जुर्माना लगा चुका है।

Related posts

To My Biden-Supporting Friends

Devender Mahto

Coronavirus mutations may not make it more infectious: Study

Devender Mahto

Chidambaram sent to 4-day CBI custody till Aug 26

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More