New Electric Car Launch में आज पढ़ें Mahindra XUV400 के लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की हर वो डिटेल जो आपके लिए जानना जरूरी है।
Mahindra अपनी पांच इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की घोषणा कर चुका है जिसमें से कंपनी 8 सितंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा जिस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर रही है उसे महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) नाम दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra XUV400 कंपनी की मौजूदा कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 का अपडेटेड वर्जन है जिसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी लंबी रेंज के साथ हाइटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को भी जोड़ रही है।
Mahindra XUV400 Design and Exterior
महिंद्रा एक्सयूवी 400 को कंपनी 8 सितंबर को लॉन्च कर रही है लेकिन इससे पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2020 के ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले किया जा चुका है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन एक्सयूवी 300 से काफी मिलता जुलता है जो एक पेट्रोल डीजल वाली एसयूवी का फील देती है।
महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फ्रंट में नए डिजाइन का बंपर, नए डिजाइन वाला फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के अलावा नए डिजाइन के हेडलैंप और टेल लैंप दिए गए हैं। इसके साथ ही इसके फ्रंट ग्रिल और टेल गेट पर महिंद्रा के न्यू लोगो की बैजिंग मिलेगी।
Mahindra XUV400 Interior
महिंद्रा ने इस एक्सयूवी 400 को बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी हाइटेक बनाया है इसमें कंपनी ने अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले एड्रेनो एक्स कनेक्टेड कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 10.25 इंच का फुल टच स्क्रीन स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा इसमें लेवल 2 ADAS एडवांस सेफ्टी फीचर के अलावा कई दूसरे लेटेस्ट फीचर्स को देने वाली है।