KhabriBaba
India

UPI Payment Limit: UPI से एक बार में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर, यहां जानिए क्या है लिमिट?

Reading Time: 3 minutes

UPI Payment Limit: नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी बैंकों को अपनी सुविधा के अनुसार यूपीआई भुगतान की सीमा तय करने की छूट दी है. अलग-अलग बैंकों के लिए यह लिमिट अलग-अलग हो सकती है.

UPI Payment Limit : UPI पेमेंट के बढ़ते चलन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना 20 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन होते हैं. लेकिन इसके साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि UPI ट्रांजैक्शन करने की भी एक लिमिट तय की गई है.Also Read – ICICI बैंक ने NPCI के साथ मिलकर लॉन्च किया Rupay क्रेडिट कार्ड, भुगतान के लिए हो सकता है बड़ा गेमचेंजर

वर्तमान में, UPI भुगतान का सबसे आसान और सबसे लोकप्रिय माध्यम बनता जा रहा है. आप कुछ ही सेकंड में कहीं भी किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या मंगाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. UPI पेमेंट के बढ़ते चलन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना 20 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन होते हैं. लेकिन इसके साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि UPI ट्रांजैक्शन करने की भी एक लिमिट तय की गई है. Also Read – UPI से पेमेंट करने पर क्या देना होगा एक्स्ट्रा पैसा? जानिये RBI क्या करने वाला है आगे

BHIM यूपीआई की सीमा 1 लाख रुपये

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक UPI के जरिए एक बार में अधिकतम 2 लाख रुपये का लेनदेन किया जा सकता है. अगर कोई यूजर BHIM यूपीआई की मदद से ट्रांसफर करता है, तो वह एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकता है. एनपीसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक खाते से एक दिन की सीमा सिर्फ 1 लाख रुपये है. Also Read – RBI New Policy: अब बिना OTP के ही Debit-Credit कार्ड से कर सकेंगे 15,000 रुपये तक का भुगतान

एक दिन में कर सकते हैं 10 ट्रांजैक्शन

भारत के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आप एचडीएफसी बैंक यूपीआई की मदद से एक दिन में 10 बार यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं, जिसकी कुल कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है.

तीन प्रकार की सीमाएं हैं

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी बैंकों को अपनी सुविधा के अनुसार यूपीआई भुगतान की सीमा तय करने की छूट दी है. अलग-अलग बैंकों के लिए यह लिमिट अलग-अलग हो सकती है. UPI पेमेंट के लिए मुख्य रूप से तीन तरह की लिमिट होती है. पहली सीमा एक दिन में अधिकतम लेनदेन मूल्य है. दूसरी सीमा एक बार में लेनदेन की अधिकतम संख्या है और तीसरी सीमा एक दिन में लेनदेन की अधिकतम संख्या है.

Related posts

2G case: HC upholds appointment of SPP, ASG for CBI appeal against acquittal of accused

Devender Mahto

6 states move SC seeking review of order on NEET, JEE

Devender Mahto

Despite Rs 400cr loss, Tirupati temple to pay salaries

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More