The Kapil Sharma show new season: कपिल शर्मा ने रविवार को अपने द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के सेट से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में कपिल Commonwealth Games 2022 में देश का नाम रौशन करने वाले
The Kapil Sharma show के फैन्स बेसब्री से इस शो के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। कपिल ने भी फैन्स की बेचानी बढ़ाने के लिए शो के नए सीजन के सेट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपिल ने ये भी लिखा है कि ये शो नए अवतार में 10 सितंबर को वापसी कर रहा है।
कपिल के शो पर कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 की महिला विजेताएं
कपिल शर्मा ने अपने नए शो के पर्दे के पीछे की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में कपिल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के लिए मेडल्स जीतने वाली एथलीट्स के साथ नजर आ रहे हैं। कपिल ने अपनी पोस्ट में इन महिला खिलाड़ियों को ’गोल्डन गर्ल्स’ का टैग देते हुए कैप्शन में लिखा, ‘#tkss पर हमारी गोल्डन गर्ल्स को होस्ट करना एक खुशी की बात थी, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल्स जीताकर पूरे देश को गौरवान्वित किया।’ कपिल ने इस पोस्ट के साथ सभी प्लेयर्स की कामयाबी को खासतौर से शेयर भी किया।
इंस्टा पोस्ट में भी कॉमेडी पंच
कपिल अकसर शो में अपने गेस्ट्स को तो ट्रोल करते थमते नहीं है। लेकिन इंस्टा पोस्ट पर भी उनके कॉमेडी पंच चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। नए सीजन के सेट पर पहुंची कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीताने वाली प्लेयर के बारे में कपिल में कुछ इस अंदाज में जानकारी दी। कपिल ने लिखा, Pic 1 – @pvsindhu1 बैडमिंटन में गोल्ड मेडल। Pic 2 – #lovelychoubey लॉन बाउल में गोल्ड मेडल। Pic 3 – @zareennikhat बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल। Pic 4 – लॉन बाउल में #ruparanitirkey गोल्ड मेडल। Pic 5 – लॉन बाउल में #pinkisingh गोल्ड मेडल। Pic 6 – लॉन बाउल में #nayanmonisaikia गोल्ड मेडल। Pic 7 – मेरे पास कोई पदक नहीं है लेकिन नया चश्मा है…।