KhabriBaba
India

Burnt Tongue Remedies: गर्म चीज खाने से जल गई है जीभ, तुरंत राहत देंगे ये देसी नुस्खे

Reading Time: 2 minutes

Burnt Tongue Remedies: जली हुई जीभ की वजह से व्यक्ति का कुछ भी खाना-पीना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस तरह की समस्या झेल चुके हैं तो अगली बार इस समस्या से तुरंत राहत पाने के लिए ये देसी नुस्खे अपना

Burnt Tongue Remedies: गर्म चीज खाने से जल गई है जीभ, तुरंत राहत देंगे ये देसी नुस्खे

How to heal tongue burn fast: कई बार जल्दबाजी में गर्म खाना खाने या फिर चाय या कॉफी जैसे गर्म पेय पीने से व्यक्ति की जीभ जल जाती है। जो बाद में जीभ पर छाले या दर्द की वजह बन जाते हैं। जली हुई जीभ की वजह से व्यक्ति का कुछ भी खाना-पीना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस तरह की समस्या झेल चुके हैं तो अगली बार इस समस्या से तुरंत राहत पाने के लिए ये देसी नुस्खे अपनाना न भूलें।   

आइसक्रीम-
तेज मिर्च या गर्म खाने की वजह से जीभ जलने पर आइसक्रीम का सेवन किया जा सकता है। आइसक्रीम जीभ की सूजन को कम करेगी और जीभ को आराम देगी। इसके लिए आप आइसक्रीम की छोटी-छोटी बाइट लें। इसको  मुंह में रखकर तुरंत न खाएं बल्कि जीभ पर मेल्ट होने तक रखा रहने दें। इससे जलन में आराम मिलता है। 

शहद का सेवन-
शहद में जीवाणुरोधी और सूजनरोधी गुण मौजूद होते हैं, जो जलन को कम करने में बेहद मददगार है। अपने मुंह में एक चम्मच शहद डालें और इसे निगलने से पहले थोड़ी देर मुंह में रहने दें। जल्द छालों से निजात पाने के लिए इसे दो-तीन बार इसी तरह मुंह में रखें।

च्युइंग गम-
पेपरमिंट वाले च्युइंग गम आपकी जीभ को ठंडक पहुंचाएंगे और आपको आराम मिलेगा। ये मुंह में थूक बनाने का काम जल्दी करते हैं जिससे मुंह हमेशा गीला रहेगा और दर्द से आराम मिलेगा।

Related posts

NDMA issues guidelines to safely open industries

Devender Mahto

Trump terminates relationship with WHO

Devender Mahto

HC hearing on UP govt’s poster featuring anti-CAA protesters today

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More