अडानी लॉजिस्टिक्स ने कहा है कि नवकार कॉरपोरेशन के आईसीडी डिपो का अधिग्रहण परिवहन के साधनों के बेहतर उपयोग और लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे के निर्माण की कंपनी की रणनीति के अनुरूप है. नवकार कॉरपोरेशन के आईसीडी डिपो को खरीदने से अडानी लॉजिस्टिक्स के मौजूदा पोर्टफोलियो में सात मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क हो जाएंगे.
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी गुजरात में एक कंटेनर डिपो खरीदने जा रहे हैं. अडानी पोर्ट्स 835 करोड़ रुपए में नवकार कॉरपोरेशन से गुजरात में एक कंटेनर स्टोरेज फैसिलिटी खरीदने जा रही है.
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी लॉजिस्टिक्स ने कहा है कि उसने आईसीडी टुंब का अधिग्रहण करने के लिए नवकार कॉरपोरेशन के साथ समझौता किया है. यह सौदा 835 करोड़ रुपए में होने वाला है.
अडानी लॉजिस्टिक्स ने कहा है कि इस सौदे में आईसीडी का अधिग्रहण शामिल है जिसकी क्षमता 5,00,000 टीईयू को संभालने की है. अडानी लॉजिस्टिक्स ने कहा है कि नवकार कॉरपोरेशन के आईसीडी का अधिग्रहण परिवहन के उपयोग और लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे के निर्माण की कंपनी की रणनीति के अनुरूप है. नवकार कॉरपोरेशन के आईसीडी डिपो को खरीदने से अडानी लॉजिस्टिक्स के मौजूदा पोर्टफोलियो में सात मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क हो जाएंगे.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पिछले हफ्ते ही अडानी समूह को अंबुजा लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड में स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी दी है.
मंगलवार को यह खबर आने के बाद अडानी पोर्ट्स के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई थी. अडानी पोर्ट के शेयर मंगलवार को करीब 5 फीसदी चढ़कर ₹824 के लेवल पर बंद हुए थे. इस खबर के बाद बुधवार को भी अडानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी दर्ज की गई और दोपहर के कारोबार में यह 1.65 फीसदी की तेजी पर ₹826 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे.
अडानी ग्रुप के इस अधिग्रहण के बाद आईसीडी डिपो की कैपेसिटी बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है. इसके साथ 129 एकड़ जगह उपलब्ध है. प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल में चार रेल हैंडलिंग लाइन हैं जो वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर स्थित है. इसके पास मौजूद जमीन कस्टम से नोटिफाइड है और वेयर हाउस फैसिलिटी के लिए रखी गई है.
कुछ दिन पहले ही अडानी ग्रुप ने ओडिशा में एलुमिनियम रिफाइनरी के लिए 57,575 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी. अडानी ग्रुप ने कहा था कि वह बॉक्साइट खदान तथा लौह अयस्क परियोजना के पास एक एलुमिनियम रिफाइनरी स्थापित करेगा जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 40 लाख टन हो सकती है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (ARTL) ने आंध्र प्रदेश और गुजरात में मैकक्वेरी एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की टोल रोड परियोजनाओं का 3,110 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए समझौता किया है.