KhabriBaba
Business

Stock Market: दो महीने में 9,250 अंक चढ़ा सेंसेक्स, ये 13 शेयर बने रॉकेट

Reading Time: 3 minutes

Top Gainers at Sensex: Bajaj Finserv का शेयर जून महीने की 17 तारीख को 11,758.40 रुपये पर था. यह स्टॉक अब 15,914.30 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है. इस तरह इस स्टॉक में पिछले दो महीने में 34.34 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आइए जानते हैं कि अन्य किन शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है…

नई दिल्लीः आज से करीब ठीक दो महीने पहले BSE Sensex 52-वीक के लो पर पहुंच गया था. तब से अब तक सेंसेक्स में 9,214.40 अंक यानी 18.14 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. BSE Sensex में शामिल 13 शेयरों में इस अवधि में 20 फीसदी से लेकर 35 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. दुनियाभर में महंगाई दर को लेकर नैरेटिव में बदलाव की वजह से मार्केट में ये बढ़त देखने को मिली है.

17 जून को 52-वीक के लो पर आ गया था सेंसेक्स

BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 17 जून को गिरकर 50,921.22 अंक के स्तर पर आ गया था. यह सेंसेक्स का 52-वीक का लो था. सेंसेक्स ने दोबारा 60,000 अंक के स्तर को छू लिया है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय में 60,162.62 अंक के स्तर पर पहुंच गया था. अमेरिका की महंगाई दर के आंकड़े में नरमी और इस वजह से फेड रिजर्व द्वारा रेट बढ़ाने की रफ्तार धीमी किए जाने के अनुमान की वजह से स्टॉक मार्केट में ये रिकवरी देखने को मिली है.

Asian Paints ने दिखाया दम

सेंसेक्स में शामिल एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 17 जून से अब तक 35.47 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इस स्टॉक का भाव 17 जून को 2,583.20 रुपये पर था जो 17 जून को बढ़कर 3,499.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

Bajaj Finserv का शेयर जून महीने की 17 तारीख को 11,758.40 रुपये पर था. यह स्टॉक अब 15,914.30 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है. इस तरह इस स्टॉक में पिछले दो महीने में 34.34 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

IndusInd Bank का शेयर भी 806.95 रुपये के स्तर से 34.36 फीसदी के उछाल के साथ 1084.25 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है.

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), टाइटन कंपनी (Titan Company), Ultratech Cement, ICICI Bank और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में 25-29 फीसदी का उछाल देखने को मिला.

ये शेयर 20-25 फीसदी तक चढ़े

BSE Sensex पर टाटा स्टील (TATA Steel), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), HDFC और Axis Bank के शेयरों में 20-25 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

Related posts

Market collapses again due to Corona, Sensex breaks 1300 points

Devender Mahto

Delhi government imposes 70 percent ‘Special Corona Fee’ on liquor

Devender Mahto

New York Stock Exchange closed due to Corona, e-trading will continue

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More