KhabriBaba
International

सुरेश रैना ने IPL और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, अब विदेशों में खेलेंगे टी20 लीग

Reading Time: 3 minutes

सुरेश रैना वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के सीजन 2 में भी खेलते दिखाई देंगे. इसके अलावा उन्होंने विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए भी बीसीसीआई से मंजूरी ले ली है.

सुरेश रैना ने IPL और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, अब विदेशों में खेलेंगे टी20 लीग
सुरेश रैना @IPL-BCCI

Suresh Raina Retirement: मिस्टर आईपीएल के नाम से अपनी पहचान बना चुके टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) अब इंडियन प्रीमियल लीग (IPL) में अपने बल्ले के जौहर दिखाते नहीं दिखेंगे. रैना ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

इस क्रिकेटर ने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को तब अलविदा कह दिया था, जब 15 अगस्त 2020 के दिन एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी. रैना ने अभी यह नहीं बताया है कि उनका आगे का प्लान क्या है. लेकिन ऐसी खबरें हैं कि रैना वर्ल्ड रोड सेफ्टी लीग में खेलेंगे और इसके बाद विदेशों में खेली जा रही टी20 लीग में अपना बल्ला घुमाते दिखाई देंगे. 

रैना ने ट्वीट किया, ‘अपने देश और अपने राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना बहुत ही सम्मान की बात है. मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं. मैं बीसीसीआई, यूपीक्रिकेट असोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स राजीव शुकला सर और अपने सभी फैन्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मझ पर विश्वास किया और मुझे हमेशा समर्थन दिया.’ 

जानकारी मिली है कि सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से यह मंजूरी ले ली है कि अब वह भी विदेशी टी20 लीग में खेल सकते हैं. रैना आने वाले दिनों में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई में खेली जाने वाली टी20 लीग में हिस्सा लेते दिखाई देंगे.

अब यह लेफ्टहैंडर खिलाड़ी आईपीएल के साथ-साथ आगामी घरेलू सीजन में उत्तर प्रदेश के लिए भी खेलता दिखाई नहीं देगा. इससे पहले रैना यूपी के लिए टी20 फॉर्मेट में खेल रहे थे.

बता दें रिटायरमेंट की घोषणा के बावजूद सुरेश रैना अभी भी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं और वह बल्लेबाजी का घंटों तक अभ्यास कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सीजन दो में हिस्सा लेने है. इसके अलावा वह आईपीएल से अलग विदेशों में खेली जा रहीं अलग-अलग टी20 लीग में भी खेलने की योजना बना रहे हैं. साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और यूएई की लीग ने रैना से संपर्क भी किया है.

Related posts

Airtel DTH vs Tata Sky: किस कंपनी का सेटअप बॉक्स है बेस्ट, जानें, प्राइस और फीचर्स

Devender Mahto

PCB hope to resume bilateral ties with India

Devender Mahto

After Smoke Appears to Fill Cabin, British Airways Flight Is Evacuated

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More