KhabriBaba
Bollywood

महिमा चौधरा जन्मदिन: 3000 लड़कियां रिजेक्ट कर चुनी गई थीं महिमा चौधरी, एक हादसे से खत्म हुआ करियर

Reading Time: 2 minutes

Happy Birthday Mahima Chaudhry: ‘परदेस’ मूवी के लिए महिमा चौधरी को 3000 लड़कियों के बीच में चुना गया था और इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया.

महिमा चौधरा जन्मदिन: 3000 लड़कियां रिजेक्ट कर चुनी गई थीं महिमा चौधरी, एक हादसे से खत्म हुआ करियर

Happy Birthday Mahima Chaudhry: बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी अपना जन्मदिन 13 सितंबर को मनाती हैं. वह बॉलीवुड के कई कलाकारों मे साथ हिट फिल्में दे चुकी हैं. फिलहाल महिमा चौधरी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी.महिमा चौधरी बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम वक्त में अपनी अदाकारी और खूबसूरती का लोहा मनवाया। उनकी आवाज और डॉयलॉग डिलिवरी के लोग आज भी दीवाने हैं. अब महिमा फिल्मों में ना के बराबर ही नजर आती है. हाल ही में उन्होंने फैंस को बताया था कि कैसे उन्होंने कैंसर की जंग को जीतकर जिंदगी में आगेबढ़ रही हैं., वहीं एक बार फिर से वो पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

टीवी पर विज्ञापन किया करती थीं

13 सितंबर 1973 को दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल में जन्मी महिमा का असली नाम रितु चौधरी है. साल 1990 में उन्होंने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना शुरू किया। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई विज्ञापनों में भी काम किया. करियर की शुरुआत में वो कई आमिर खान और ऐश्वर्या राय के साथ कई टीवी विज्ञापनों में दिखाई दी थीं. इसके अलावा वे टीवी चैनल पर बतौर वीजे भी काम कर चुकी हैं. यहीं सुभाष घई की नजर उनपर पड़ी और उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिल गया.

सुभाष घई ने दिया ब्रेक

महिमा के करियर को उड़ान तब हासिल हुई जब सुभाष घई ‘परदेस’ मूवी के लिए फ्रेश चेहरा ढूंढ़ रहे थे और करीब 3000 लड़कियों का ऑडिशन हुआ, लेकिन चयन हुआ महिमा चौधरी का और 1997 में ये मूवी आई. इस फिल्म के पर्दे पर आने के साथ ही महिमा रातों रात सुपरस्टार बन गई. महिमा का असली नाम ऋतु चौधरी था जिसे घई ने ही बदला था और शायद ये बदलाव उनके लिए बेहद लकी साबित हुआ और वो पहली फिल्म में ही स्टार बन गईं.

Related posts

Watching a sicko get away just rankles

Devender Mahto

Have we stopped responding to movies?

Devender Mahto

एक घटिया आदमी को जीतते देख कर ग़ुस्सा आता है

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More