KhabriBaba
Business

महंगाई रोकने के लिए सरकार के उपायों का कब दिखेगा असर, जानें-वित्त मंत्रालय ने क्या कहा?

Reading Time: 2 minutes

Finance Ministry : अगस्त माह की खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि खुदरा महंगाई बढ़कर साथ फीसदी पर पहुंच गई है. महंगाई रोकना केंद्र सरकार के लिए एक चुनौती बन गई है. इसके लिए सरकार की तरफ से तमाम तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन महंगाई को नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो गया है.

महंगाई रोकने के लिए सरकार के उपायों का कब दिखेगा असर, जानें-वित्त मंत्रालय ने क्या कहा?
Ministry Of Finance

Finance Ministry : वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मुद्रास्फीति में वृद्धि का कारण प्रतिकूल तुलनात्मक आधार के अलावा खाद्य वस्तुओं और ईंधन के दाम में आई तेजी है. इसके साथ ही उसने भरोसा जताया कि महंगाई को काबू में लाने के लिये उठाए गए कदमों का आने वाले महीनों में असर दिखेगा.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त महीने में बढ़कर सात प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि जुलाई के महीने में यह 6.71 प्रतिशत थी. 

मंत्रालय ने कहा कि अगस्त में प्रमुख मुद्रास्फीति 5.9 प्रतिशत रही है जो लगातार चौथे महीने रिजर्व बैंक के अधिकतम संतोषजनक स्तर छह प्रतिशत से नीचे है. प्रमुख मुद्रास्फीति में खाद्य और ऊर्जा उत्पादों के दाम शामिल नहीं होते हैं.

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति (सकल मुद्रास्फीति) जुलाई 2022 में 6.71 प्रतिशत से मामूली बढ़कर अगस्त महीने में सात प्रतिशत पर पहुंच गयी. इसका कारण प्रतिकूल तुलनात्मक प्रभाव और खाद्य तथा ईंधन के दाम में आई तेजी है.’’

Related posts

Will 2000 rupee notes be discontinued? Minister Anurag Thakur replied in Lok Sabha

Devender Mahto

Chief of Tata Group said, Will consider to buy Air India

Devender Mahto

Does India really need imported economists?

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More