KhabriBaba
India

पीएफ खाताधारकों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानिए – क्या हैं EPFO ​​के नये नियम?

Reading Time: 2 minutes

EPFO New Rules : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने नियमों में कुछ बदलाव करते हुए पीएफ खाताधारकों के लिए नियमों को आसान किया है. कोरोना काल में लाखों लोगों की नौकरियां जाने के बाद उन्हें इन नियमों से बड़ी राहत मिलेगी.

पीएफ खाताधारकों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानिए - क्या हैं EPFO ​​के नये नियम?
EPFO

EPFO New Rules : अगर आप भी ईपीएफओ खाताधारक (PF Account Holder) हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. ईपीएफओ विभाग ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. इस नये नियम के तहत ईपीएफओ ने खाताधारकों को पीएफ खाते से एलआईसी का प्रीमियम भरने की सुविधा दी है.

बता दें, कोरोना काल में लाखों लोगों की नौकरी चली गई है. ऐसे में नियमों में इस बदलाव से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. 

क्या है पैसे निकालने की प्रक्रिया

पीएफ से एलआईसी में पैसा निकालने के लिए ईपीएफओ की नई शर्तों का पालन करना होगा. सबसे पहले आपको EPFO ​​का फॉर्म 14 जमा करना होगा. इसके बाद एलआईसी की पॉलिसी और ईपीएफओ अकाउंट को आपस में जोड़ा जाएगा. इस तरह खाताधारक एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकेगा. 

इसके अलावा, जब आप ईपीएफओ का फॉर्म 14 भर रहे हों तो आपके खाते में कम से कम दो महीने की प्रीमियम राशि होनी चाहिए. इसके साथ, यह सुविधा खाताधारकों को सिर्फ एलआईसी की पॉलिसी के लिए दी गई है. यह सुविधा अन्य कंपनियों के लिए उपलब्ध नहीं है. खाताधारक किसी अन्य पॉलिसी में ईपीएफ खाते से पैसा जमा नहीं कर सकेंगे.

EPFO ने किया एक और बड़ा बदलाव

ईपीएफओ के नये नियमों के तहत अगर आपको पैसे की जरूरत है तो ईपीएफओ आपको पीएफ से एक लाख रुपये निकालने की अनुमति देगा. इस प्रक्रिया में आपको कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी.

Related posts

BrahMos supersonic missile successfully test-fired

Devender Mahto

COVID: 30,006 new cases take India’s tally to 98,26,775

Devender Mahto

Pfizer seeks approval in India for Covid vaccine

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More