KhabriBaba
India

नोएडा अथॉरिटी पर लगा 200 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

Reading Time: 2 minutes

नोए़़डा अथॉरिटी पर 200 करोड़ रुपए का हर्जाना लगाया गया है. प्राधिकरण की एक याचिका एनजीटी ने खारिज कर दी थी, वहीं दूसरी तरफ प्राधिकरण की दूसरी याचिका सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दी है.

नोएडा अथॉरिटी पर लगा 200 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

Noida News: नोएडा प्राधिकरण को एक के बाद एक दो झटके लगातार लगे हैं. जिनके चलते प्राधिकरण को अब 200 करोड़ रुपए का हर्जाना देना होगा. प्राधिकरण की एक याचिका एनजीटी ने खारिज कर दी थी, वहीं दूसरी तरफ प्राधिकरण की दूसरी याचिका सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दी है. दोनों याचिका अलग-अलग मामलों में लगाई गई थी. फटकार लगने के साथ अब प्राधिकरण को मुआवजा और जुर्माने को मिलकार कुल 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम देनी होगी.

पहले केस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने छह मई को रेड्डी वीराना के पक्ष में 100 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान छह सप्ताह में करने का निर्देश दिया था. मामले की जानकारी के अनुसार रेड्डी ने 1997 में छलेरा बांगर गांव में 2.18 बीघा (7400 वर्ग मीटर) जमीन खरीदी थी. एक साल पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी जमीन मालिक के पक्ष में फैसला सुनाया था. हालांकि मुआवजे की राशि कम थी. इसलिए याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल किया. इसा मामले में प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसे खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मुजावजे की राशि ब्याज के साथ देने और इस मामले में पार्टी बने डीएलएफ को बाहर कर दिया. 

एक अलग मामले में एनजीटी ने नोएडा प्राधिकरण को 00 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था. इस मामले में नोएडा प्राधिकरण ने एनजीटी में पुर्नविचार याचिका दायर की थी जिसे खारिज करते हुए एनजीटी ने 100 करोड़ रुपए जुर्माना देने का आदेश दिया और कहा कि आप चाहें तो ऊपरी अदालत तक जा सकते है. अब नोएडा अथॉरिटी को 200 करोड़ रुपये जुर्माना देना पड़ेगा. 

Related posts

Indian women don’t fall asleep after rape: Karnataka HC

Devender Mahto

COVID-19 death toll rises to 324, total cases climb to 9,352

Devender Mahto

Nirbhaya convicts’ hanging stayed; SC junks Pawan’s review plea

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More