KhabriBaba
Business

डिजिटल लोन के नियम नियामक मध्यस्थता खत्म करने, उपभोक्ता संरक्षण के लिए बनाए गए हैं: आरबीआई

Reading Time: 2 minutes

आरबीआई का कहना है कि डिजिटल लोन के नियम नियामक मध्यस्थता खत्म करने, उपभोक्ता संरक्षण के लिए बनाए गए हैं. केंद्रीय बैंक ने व्यापक परामर्श के बाद 10 अगस्त को डिजिटल लोन मानदंड जारी किए थे और उद्योग को इस साल नवंबर तक इसे लागू करने के लिए कहा है.

डिजिटल लोन के नियम नियामक मध्यस्थता खत्म करने, उपभोक्ता संरक्षण के लिए बनाए गए हैं: आरबीआई
RBI

Digital Loan Rules : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल में जारी किए गए डिजिटल लोन के नियम नियामक मध्यस्थता को खत्म करने और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए तैयार किए गए हैं.

राव ने उद्योग निकाय एसोचैम (Assocham) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हाल में तीसरे पक्ष की बेलगाम भागीदारी, भ्रामक बिक्री, डेटा गोपनीयता का उल्लंघन, अनैतिक वसूली प्रथाओं और अत्यधिक ब्याज दरों के कारण आरबीआई ने डिजिटल कर्ज को विनियमित किया.

केंद्रीय बैंक ने व्यापक परामर्श के बाद 10 अगस्त को डिजिटल लोन मानदंड जारी किए थे और उद्योग को इस साल नवंबर तक इसे लागू करने के लिए कहा है.

फिनटेक उद्योग की कुछ कंपनियों ने चिंता जताई है कि उधार देने के नियम उनके कामकाज को प्रभावित करेंगे.

राव ने कहा, ‘डिजिटल कर ढांचे को एक अभिनव और समावेशी प्रणाली की जरूरत के बीच संतुलन बनाने के लिए तैयार किया गया है. साथ ही इसमें सुनिश्चित किया गया है कि ग्राहकों के हित सुरक्षित रहें.’

उन्होंने कहा कि ये मानदंड पूरी तरह से उन विनियमित संस्थाओं के लिए हैं, जो ऐप के जरिए उधार देते हैं.

उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऋण सेवा प्रदाता एवं डिजिटल ऋण के ऐप नियामक दायरे के भीतर रहकर काम करें.

Related posts

NASSCOM requests this from government

Devender Mahto

Reliance industries to raise 25 thousand crores through non-convertible debentures

Devender Mahto

No relief from increasing onion prices, reaches 90 rupees in retail

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More