KhabriBaba
Bollywood

‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा के MMS विवाद में कूदी उर्फी जावेद, कहा ‘सेक्स करते हुए अपना वीडियो…’

Reading Time: 3 minutes

Urfi javed on Anjali Arora leaked MMS: उर्फी ने अंजलि अरोड़ा के कथित एमएमएस वीडियो विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा के MMS विवाद में कूदी उर्फी जावेद, कहा 'सेक्स करते हुए अपना वीडियो...'
Urfi javed on Anjali Arora leaked MMS

Urfi javed on Anjali Arora leaked MMS: इंटरनेट स्टार और लॉकअप स्टार अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) काफी समय से अपने फेक लीक एमएमएस (MMS Video) की वजह से सुर्खियों में हैं. पिछले महीने एक सेक्स क्लिप की वजह से खूब चर्चा में रही थीं. कई लोगों ने दावा किया था वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है, वह अंजलि अरोड़ा ही हैं. हालांकि, खुद अंजलि ने इस बात से इनकार किया था. अब इस सेक्स क्लिप विवाद पर उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है. एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट के इंटरव्यू के दौरान जब उर्फी से अंजलि के लीक वायरल MMS पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने उनका समर्थन किया और कहा कि वे क्रिमिनल नहीं हैं, बल्कि पीड़ित हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर फैशन आइन कही जाने वाली उर्फी ने इसपर क्या कहा है.

वीडियो को लड़की ने खुद के लिए रिकॉर्ड किया होगा

एमएमएस वीडियो वायरल होने के बाद से ही अंजलि हर किसी के निशाने पर हैं, ऐसे में अब एक्ट्रेस की सपोर्ट में उर्फी जावेद उतर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी ने हाल ही में अंजलि अरोड़ा का समर्थन किया है. उर्फी ने कहा- ‘अगर उस एमएमएस में अंजलि हैं भी तो ऐसा वो नहीं चाहेंगी कि ये वीडियो लीक हो या पब्लिक में आए. अगर कोई लड़की किसी लड़के के साथ प्राइवेट मूमेंट शेयर करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करती है और वो लीक हो जाए तब भी विक्टिम तो लड़की ही होती है.’ फैशन डीवा ने ये भी कहा कि ‘वीडियो को लड़की ने खुद के लिए रिकॉर्ड किया होगा, लेकिन वो नहीं चाहेगी कि लोग इसे देखें’. 

इंडिया में लड़कियों को ब्लेम करते हैं

उर्फी यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कोई इसे लीक करने की कोशिश कर रहा है, तब भी वह (लड़की) विक्टिम है. भारत में ऐसे कई पीड़ित हैं, अगर एक लड़की का रेप किया जाता ही तो लोग उसके कपड़ों को दोष देते हैं, लोग लड़की को गलत तरीके से देखते हैं. इंडिया में लड़कियों को ब्लेम करते हैं, उन्हें चुड़ैल बनाया जाता है. लड़की कुछ भी करे, लोग उस पर उंगली उठाते हैं’ 

Related posts

PIX: Sonakshi, Akshay watch a movie together!

Devender Mahto

What was Gul Panag doing in Bern?

Devender Mahto

आमिर खान की सुपर फ्लॉप फिल्म Laal Singh Chaddha ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार, इस दिन देख सकते हैं फिल्म

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More