KhabriBaba
India

ऋषि सुनक या लिज ट्रस: कौन होगा ब्रिटन का नया पीएम, शाम तक आएंगे नतीजे

Reading Time: 3 minutes

ऋषि सुनक और लिज ट्रस में से ब्रिटेन का पीएम कौन होगा, इसके नतीजे जल्दी ही आएंगे.

ऋषि सुनक या लिज ट्रस: कौन होगा ब्रिटन का नया पीएम, शाम तक आएंगे नतीजे
ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस

लंदन: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए ऋषि सुनक, लिज ट्रस में से किसी को कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता के तौर पर चुनने को लेकर पिछले छह सप्ताह से अधिक समय से जारी अभियान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आज नतीजे आएंगे. मुकाबले के विजेता की घोषणा सोमवार को स्थानीय समयानुसार 12:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे) सर ग्राहम ब्रैडी द्वारा की जाएगी. ब्रैडी कंजरवेटिव पार्टी के बैकबेंच सांसदों की 1922 समिति के अध्यक्ष और पार्टी के नेतृत्व संबंधी चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं.

निर्वाचित होने पर 42 वर्षीय सुनक भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रचेंगे, जिनकी भारतीय दादी 60 साल पहले पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन आ गई थीं. डॉक्टर पिता और फार्मासिस्ट मां के बेटे, सुनक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की. सुनक ने जुलाई की शुरुआत में नेतृत्व पद के लिए दावेदारी जताते हुए अपना सफर शुरू किया था. अपने अभियान की शुरुआत के बाद से सुनक दावेदारी के मुकाबले में आगे बने रहे जहां पार्टी के उनके सहयोगियों ने अंतिम दौड़ तक पहुंचाया. मतपत्रों के जरिए मतदान में दूसरे स्थान पर आने वालीं विदेश मंत्री ट्रस (47) ने भी दौड़ में शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा है. पार्टी के सदस्यों ने अपने नए नेता का चुनाव करने के लिए ऑनलाइन और डाक द्वारा मतदान किया है.

ट्रस ने अपने अभियान में देश के समक्ष मौजूदा वित्तीय स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कर कटौती का संकल्प जताया, इसके विपरीत सुनक का दृष्टिकोण बढ़ती महंगाई से निपटने पर ध्यान केंद्रित करने तथा संकट के लिए मदद की पेशकश करने के साथ लक्षित उपायों की पेशकश करना है. कंजरवेटिव कैंपेन हेडक्वार्टर (सीसीएचक्यू) की निगरानी में इस अभियान पर हावी होने वाला यह प्रमुख मुद्दा रहा है. दौड़ में शामिल दोनों दावेदारों को सार्वजनिक घोषणा से लगभग 10 मिनट पहले पता लग जाएगा कि उनमें से किसने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में शीर्ष स्थान हासिल किया है. नवनिर्वाचित नेता जल्द ही डाउनिंग स्ट्रीट के पास मध्य लंदन में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय सम्मेलन केंद्र में एक संक्षिप्त भाषण देंगे. 

Related posts

African Swine Flu detected in India; 2,500 pigs dead in Assam

Devender Mahto

Uttams Take: No Iran-US war?

Devender Mahto

ED arrests MP CM’s nephew in bank loan fraud case

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More