KhabriBaba
Bollywood

Vikram Vedha Trailer: ‘विक्रम वेधा’ के ट्रेलर में दिखा दमदार एक्शन, धांसू एक्शन में दिखे ऋतिक और सैफ

Reading Time: 2 minutes

Vikram Vedha Trailer Released: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Vikram Vedha Trailer: 'विक्रम वेधा' के ट्रेलर में दिखा दमदार एक्शन, धांसू एक्शन में दिखे ऋतिक और सैफ
Vikram Vedha Trailer: Hrithik Roshan – Saif Ali Khan’s Intense Action Look in New Poster is Unmissable, Trailer to Release on THIS Date

Vikram Vedha Trailer: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जब से इसका टीजर सामने आया है तभी से फैंस इसका ट्रेलर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. ट्रेलर में भरपूर एक्शन है, ऋतिक और सैफ दोनों जबरदस्त फाइट करते नजर आ रहे हैं. 02 मिनट 50 सेकंड का ये ट्रेलर पावर पैक एक्शन से भरपूर है. रिलीज होते ही फैंस कमेंट कर इसकी तारीफ कर रहे हैं. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर फिल्म की ये झलक बड़ी ट्रीट है.

बता दें कि यह फिल्म आर मधावन (R Madhavan) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) स्टारर तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है. फिल्म में दो बड़े बॉलीवुड स्टार्स के होने की वजह से फैंस के दिलों में उम्मीदें जाग गई हैं. फिल्म का 2 मिनट 50 सेकंड लंबा ट्रेलर पुलिस ऑफिसर विक्रम और गैंस्टर वेधा के ऊपर आधारित है. 

Related posts

What’s so obscene about Kabir Singh?

Devender Mahto

What fun on the sets of Street Dancer 3D!

Devender Mahto

Ganesh Chaturthi 2022: बॉलीवुड ने कहा ‘गणपति बप्पा मोरया’, स्टार्स ने फैंस को दी शुभकामनाएं

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More