KhabriBaba
Bollywood

The Kapil Sharma Show: कपिल के दोस्त चंदन प्रभाकर ने छोड़ा शो, हुई अनबन या…एक्टर ने बताई वजह

Reading Time: 3 minutes

Chandan Prabhakar Quit Kapil Show: कृष्णा अभिषेक के बाद द कपिल शर्मा शो से चंदन प्रभाकर ने भी दूरी बना ली है.

The Kapil Sharma Show: कपिल के दोस्त चंदन प्रभाकर ने छोड़ा शो, हुई अनबन या...एक्टर ने बताई वजह
The Kapil Sharma Show chandan prabhakar quit the show

Chandan Prabhakar Quit The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्दी ही एक बार फिर द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के साथ वापसी के लिए तैयार हैंशो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया था, जिसे दर्शकों ने पसंद किया और शो के लिए उत्साहित नजर आए रहे हैं. जिस में एक ओर जहां शो के कैरेक्टर्स से दर्शकों को इंट्रोड्यूस करवाया जा रहा है तो दूसरी ओर इस बार के गेस्ट्स भी नजर आ रहे हैं. शो में अक्षय कुमार, रकुल प्रीत, हुमा कुरैशी से लेकर कुछ स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी तक नजर आ रही हैं .गौरतलब है कि द कपिल शर्मा शो, 10 सितंबर से हर शनिवार- रविवार, रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ करेगा. हालांकि इस दौरान शो के साथ सालों से जुड़े हुए चंदन प्रभाकर ने शो को अलविदा कह दिया है जिसकी वजह से फैंस हैरान हैं.

चंदन प्रभाकर ने कपिल के शो को कहा अलविदा

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुासार, चंदन ने कहा है कि वो कपिल के शो का हिस्सा नहीं होंगे, चंदन कपिल के ऑस्ट्रेलिया टूर का हिस्सा भी नहीं थे. हालांकि कपिल और चंदन पिछले कई सालों से साथ काम कर रहे हैं. दोनों के बीच खास बॉन्डिंग हैं. चंदन कपिल के नए सीजन के प्रोमो में नजर आए हैं. इतना ही नहीं नए सीजन में उनकी बीवी भी हैं. ऐसे में शो को अलिवदा कहना फैंस को अटपट लग रहा है. चंदन प्रभाकर ने पिंकविला से बातचीत में कहा, ‘हां मैं इस बार शो का हिस्सा नहीं रहूंगा, और इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है. बात सिर्फ इतनी है कि मैं एक ब्रेक चाहता था.’ 

भारती और कृष्णा ने भी बनाई शो से दूरी

वहीं दूसरी तरफ इस शो की जान कहे जाने वाले कृष्णा अभिषेक की इस बार शो का हिस्सा नहीं होगे. कई जगहें खबरें आ रही थी कि फीस को लेकर मेकर और कृष्णा का बीच विवाद हो रहा है. हालांकि इस पर कोई पक्की खबर निकलकर सामने नहीं आई है. वहीं कपिल की बुआ का किरदार करने वाली भारती सिंह ने भी कहा है कि उनके पास अधिक काम होने की वजह से वो कपिल को समय नहीं दे पा रही हैं. इस बारे में भारती ने कहा, ‘मैं एक शॉर्ट ब्रेक पर हूं और मैं सा रे गा मा पा (लिल चैम्प्स 9) भी कर रही हूं, ऐसे में कपिल शर्मा शो रेग्यूलर नहीं कर पाऊंगी, मैं दिखूंगा पर बीच बीच में दिखूंगी, क्योंकि अब मेरा एक बच्चा भी है और इसके अलावा कुछ और इवेंट्स भी हैं.’ 

Related posts

ब्रह्मास्त्र ओटीटी: इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ब्रह्मास्त्र, जानें कब और कहां देख सकते हैं

Pooja Wanshi

Half-Yearly Report: Bollywood’s HIGHS and LOWS of 2019

Devender Mahto

Boycott Liger Trend पर Vijay Deverakonda की दो टूक, बोले- ‘हम लड़ेंगे, कौन रोकेगा, देख लेंगे’

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More