KhabriBaba
Bollywood

Thank God Release Date: ‘थैंक गॉड’ का फर्स्ट लुक आउट, इस दिवाली होगा सबका हिसाब किताब

Reading Time: 2 minutes

Thank God Release Date: अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘थैंक गॉड’ की नई रिलीज जारी कर दी गई है.

Thank God Release Date: ‘थैंक गॉड’ का फर्स्ट लुक आउट, इस दिवाली होगा सबका हिसाब किताब

Thank God Release Date: अजय देवगन (Ajay Devgn) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जल्द ही एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. दरअसल अजय देवगन की मोस्ट अवेटड फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) का पहला लुक जारी हो गया है. पहले ये फिल्म 29 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म इसी साल दिवाली के खास मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और अब फैंस का यह इंतजार खत्म हो गया है. बता दें कि फिल्म थैंक गॉड से अजय और सिद्धार्थ मल्होत्रा का फर्स्ट लुक आउट हो गया है.

अजय फिल्म में चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं, जो माइथोलॉजी के अनुसार, हर इंसान की जिंदगी का लेखाजोखा रखते हैं. ऐसे में अजय देवगन ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो एक चमचमाते हुए सिंहासन पर बैठे हुए हैं, जिसके दोनों और सींग जैसी आकृति बनी है. इसके साथ ही वो सूट-बूट पहने नजर आ रहे हैं और चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा- इस दिवाली आप और आपके परिवार के साथ गेम खेलने चित्रगुप्त आ रहे हैं। ट्रेलर कल आएगा। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Related posts

What’s so obscene about Kabir Singh?

Devender Mahto

Send us your Judgementall Hai Kya reviews!

Devender Mahto

Have we stopped responding to movies?

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More