KhabriBaba
India

Teachers Day 2022: इस टीचर्स डें अपने शिक्षकों के प्रति कुछ ऐसे जाहिर करें सम्मान, पूरी क्लास में गूंजेंगी सिर्फ तालियों की आवाज

Reading Time: 2 minutes

Teachers Day 2022: हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का होना अहम है. किसी भी व्यक्ति के जीवन को सही दिशा और दशा देने में गुरु का अहम योगदान होता है. गुरु ही होता है जो लक्ष्य को साधने में मदद करता है. गुरु ही होता है जो छात्रों व शिष्यों को इस काबिल बनाता है कि दुनियादारी में उनके शिष्य अपनी अलग पहचान बना सके.

Teachers Day 2022: इस टीचर्स डें अपने शिक्षकों के प्रति कुछ ऐसे जाहिर करें सम्मान, पूरी क्लास में गूंजेंगी सिर्फ तालियों की आवाज

Teachers Day 2022: हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का होना अहम है. किसी भी व्यक्ति के जीवन को सही दिशा और दशा देने में गुरु का अहम योगदान होता है. गुरु ही होता है जो लक्ष्य को साधने में मदद करता है. गुरु ही होता है जो छात्रों व शिष्यों को इस काबिल बनाता है कि दुनियादारी में उनके शिष्य अपनी अलग पहचान बना सके. कबीर दास ने भी कहा है कि गुरु गोविंद दोनों खड़ें, काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए. यानि गुरु और भगवान दोनों खड़े हैं तो गुरु के चरण पहले स्पर्श करने चाहिए. क्योंकि गुरु के बताए रास्ते पर चलकर हमें ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है.

5 सितंबर को हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है. अगर आप भी अपने शिक्षक को इस खास दिन कुछ खास संदेश देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे वाक्य व पंक्तियां बताएंगे जिन्हें आसानी से याद कर आप शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने शिक्षक का आभार जता सकते हैं. इससे आपके गुरु को भी अच्छा महसूस होगा और आपको क्लास में तालियां भी खूब मिलेंगी. 

अपने गुरु का ऐसे जताएं आभार

गुरु मन में बैठत सदा, गुरु है भ्रम का काल,
गुरु अवगुण को मेटता, मिटें सभी भम्रजाल. 

गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, हम समर्थ बलवान.

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम.

गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान.

Related posts

Astrologers predict not much respite from Covid until Sept

Devender Mahto

Book directly with airlines: Aviation ministry to intl travellers

Devender Mahto

Coronavirus: 16k passengers holed up in ships at Indian ports

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More