KhabriBaba
India

Success Stories: दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा मां होती है.. गर्भावस्था के दौरान की तैयारी, कांस्टेबल से डीएसपी बनीं बबली कुमारी

Reading Time: 3 minutes

एक महिला कांस्टेबल अब उन ऑफिसर्स की भी बॉस बन चुकी है जिन्हें वो कभी सैल्यूट किया करती थीं. दरअसल यह कहानी है बिहार के बेगूसराय की रहने वाली कांस्टेबल बबली की.

Success Stories: दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा मां होती है.. गर्भावस्था के दौरान की तैयारी, कांस्टेबल से डीएसपी बनीं बबली कुमारी

Success Stories: इंसान की अगर अपनी मेहनत पर भरोसा रखे तो उसके लिए कुछ प्राप्त करना मु्श्किल नहीं है. अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना रखते हैं और निरंतर अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास करते हैं तो आपको आपकी मंजिल एक न एक दिन जरूर मिल जाएगी. इस वाक्य को सत्य कर दिखाया है एक महिला कांस्टेबल ने. दरअसल एक महिला कांस्टेबल अब उन ऑफिसर्स की भी बॉस बन चुकी है जिन्हें वो कभी सैल्यूट किया करती थीं. दरअसल यह कहानी है बिहार के बेगूसराय की रहने वाली कांस्टेबल बबली की.

कॉन्स्टेबल महिला बनी डीएसपी

दरअसल बिहार के बेगूसराय में बबली कांस्टेबल के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थीं. लेकिन अब वह कांस्टेबल न रहकर डीएसपी (DSP Babli Kumari Story) बन चुकी हैं. बबली को यह कामयाबी उनके तीसरे प्रयास में मिली. कांस्टेबल से डीएसपी बनी बबली को राजगीर प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया है. इससे पहले बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार द्वारा उन्हें सम्मानित (Inspirational Stories) किया जा चुका है. 

सपनों को किया साकार

बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला बल की होनहार सिपाही ने ड्यूटी के दौरान समय निकालकर न सिर्फ अपने सपनों को साकार किया है, बल्कि वे सहकर्मियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनी हैं. कांस्टेबल से डीएसपी बन चुकी बबली ने बताया कि यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था. वह अपने घर की बड़ी बेटी थीं. इस कारण उनपर कई जिम्मेदारियां भी थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए सरकारी नौकरी पाने का प्रयास किया और साल 2015 में वे कांस्टेबल के पद पर चयनित हुईं. घर की आर्थिक परेशानियों के कारण उन्होंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में किस्मत आजमाई और तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली और वह डीएसपी बन गईं. 

बता दें कि बबली कुमारी ने बतौर कांस्टेबल रहते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी तरह से निर्वहन किाय और अपनी पढ़ाई के लिए वक्त निकाला. यही नहीं गर्भवती होने के बावजूद बबली ने काफी मेहनत की और मेन्स परीक्षा को क्लीयर किया. अब वह डीएसपी के पदभार को संभालने के लिए तैयार हैं.

Related posts

महाभारत की कहानी: आखिर अर्जुन क्यों करना चाहते थे अपने भाई युधिष्ठिर का वध? जानें क्यों हुई थी ये घटना

Pooja Wanshi

Ex-CJI Ranjan Gogoi may be BJP’s CM candidate in Assam: Tarun Gogoi

Devender Mahto

‘You have created history’: Diljit Dosanjh joins farmers’ protest

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More