KhabriBaba
India

Sheikh Hasina India Visit Live: ‘शेख हसीना’ का हुआ गर्मजोशी से स्वागत, मोदी बोले आघाती शक्तियों से सतर्क रहें | Watch Video

Reading Time: 2 minutes

Sheikh Hasina India Visit Live: भारत-बांग्लादेश के मधुर रिश्तों पर दोनों देशों के प्रधानों ने एक-दूसरे को दिली मुबारकबाद भी दी. शेख हसीना ने 75वें अमृत महोत्सव पर हिंदुस्तान को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा है. भारत के आने वाले 25 वर्षों के अमृत काल की नई सुबह के लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूँ. इस दौरान आज कई महत्वपूर्ण समझोतों पर हस्ताक्षर किए गए.

Sheikh Hasina India Visit Live: बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना आज भारत के दौरे पर है. पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया. भारत-बांग्लादेश के मधुर रिश्तों पर दोनों देशों के प्रधानों ने एक-दूसरे को दिली मुबारकबाद दी है. शेख हसीना ने आजादी के अमृत महोत्सव पर हिंदुस्तान को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा है. भारत के आने वाले 25 वर्षों के अमृत काल की नई सुबह के लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूँ. तो वहीं पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बैगर कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ हमने सहयोग दिया है. हमें आपसी विश्वास पर आघात करने वाली शक्तियों से सचेत रहना चाहिए

Related posts

China makes fresh bid to raise Kashmir at UNSC

Devender Mahto

Rs 245 kit from China sold to ICMR at Rs 600, says Cong

Devender Mahto

Cong-NCP inch closer to stitch alliance with Sena

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More