Sheikh Hasina India Visit Live: भारत-बांग्लादेश के मधुर रिश्तों पर दोनों देशों के प्रधानों ने एक-दूसरे को दिली मुबारकबाद भी दी. शेख हसीना ने 75वें अमृत महोत्सव पर हिंदुस्तान को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा है. भारत के आने वाले 25 वर्षों के अमृत काल की नई सुबह के लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूँ. इस दौरान आज कई महत्वपूर्ण समझोतों पर हस्ताक्षर किए गए.
Sheikh Hasina India Visit Live: बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना आज भारत के दौरे पर है. पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया. भारत-बांग्लादेश के मधुर रिश्तों पर दोनों देशों के प्रधानों ने एक-दूसरे को दिली मुबारकबाद दी है. शेख हसीना ने आजादी के अमृत महोत्सव पर हिंदुस्तान को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा है. भारत के आने वाले 25 वर्षों के अमृत काल की नई सुबह के लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूँ. तो वहीं पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बैगर कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ हमने सहयोग दिया है. हमें आपसी विश्वास पर आघात करने वाली शक्तियों से सचेत रहना चाहिए