KhabriBaba
India

Service Sector Growth : भारतीय सेवा क्षेत्र अगस्त में बेहतर स्थिति में, कारोबारी गतिविधियों में सुधार

Reading Time: 2 minutes

Service Sector Growth : भारतीय सेवा क्षेत्र अगस्त में बेहतर स्थिति में रहा. कारोबारी गतिविधियों में सुधार देखा गया. रोजगार के मोर्चे पर, मजबूत बिक्री और बेहतर वृद्धि अनुमानों के चलते सेवा क्षेत्र में भर्ती में पर्याप्त बढ़ोतरी हुई.

Service Sector Growth : भारतीय सेवा क्षेत्र अगस्त में बेहतर स्थिति में, कारोबारी गतिविधियों में सुधार
Service Sector in India

Service Sector Growth : भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार जारी है तथा अगस्त 2022 के दौरान नए कारोबार में मजबूत बढ़त, मांग में सुधार और रोजगार सृजन के चलते स्थिति बेहतर हुई है. एक मासिक सर्वेक्षण ने सोमवार को यह बात कही गई.

मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक अगस्त में बढ़कर 57.2 हो गया. यह सूचकांक जुलाई में चार महीने के निचले स्तर 55.5 पर था. 

इस दौरान कारोबारी गतिविधियों में तेज उछाल देखा गया तथा रोगजार के मोर्चे पर 14 वर्षों में सबसे तेज वृद्धि हुई.

समीक्षाधीन माह में लगातार 13वें महीने सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार हुआ.

खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) की भाषा में 50 से ऊपर के अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार है, जबकि 50 से कम अंक संकुचन को दर्शाता है.

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की संयुक्त निदेशक पोल्याना डी लीमा ने कहा, ‘‘नए कारोबार में बढ़त के चलते गतिविधियों में तेजी आई और कोविड महामारी से संबंधित प्रतिबंधों को हटाने और विपणन प्रयासों से कंपनियों को लगातार लाभ हो रहा है.’’

रोजगार के मोर्चे पर, मजबूत बिक्री और बेहतर वृद्धि अनुमानों के चलते सेवा क्षेत्र में भर्ती में पर्याप्त बढ़ोतरी हुई. सर्वेक्षण में कहा गया कि 14 वर्षों में रोजगार सृजन की दर सबसे मजबूत हो गई है.

Related posts

‘Average wind speeds will be about 90 km per hour’

Devender Mahto

Sabka Vishwas: Will Modi walk the talk?

Devender Mahto

World War-II aircraft Silver Spitfire lands in Nagpur

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More