KhabriBaba
Business

Sensex Today : शेयर बाजारों में तेजी का रुख, सेंसेक्स 550 अंक चढ़ा, 17,780 पर पहुंचा निफ्टी

Reading Time: 2 minutes
Sensex Today : शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 550 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी 17,780 पर पहुंच गया. सेंसेक्स बुधवार को 168.08 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 59,028.91 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 31.20 अंक या 0.18 फीसदी टूटकर 17,624.40 पर बंद हुआ.
Sensex Today : शेयर बाजारों में तेजी का रुख, सेंसेक्स 550 अंक चढ़ा, 17,780 पर पहुंचा निफ्टी
Sensex Rises Today in Early Trade

Sensex Today : विदेशी कोषों की आवक और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते शेयर बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ खुले. इससे पहले लगातार दो कारोबारी सत्रों में बाजार को गिरावट का सामना करना पड़ा था.

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 550.73 अंक चढ़कर 59,579.64 पर पहुंच गया. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 156.1 अंक बढ़कर 17,780.50 पर था. 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में थे. एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. 

अन्य एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो के बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट हुई. अमेरिकी बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए थे.

सेंसेक्स बुधवार को 168.08 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 59,028.91 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 31.20 अंक या 0.18 फीसदी टूटकर 17,624.40 पर बंद हुआ.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत चढ़कर 88.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 758.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Related posts

Pakistan is constantly in trouble after breaking business relations with India

Devender Mahto

No relief from increasing onion prices, reaches 90 rupees in retail

Devender Mahto

Do this work by month end, otherwise you will have to bear loss

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More