KhabriBaba
Business

Realme C33 Launch: लॉन्च से पहले लीक हुई Realme C33 की कीमत, कैमरा और बैटरी होंगे दमदार

Reading Time: 2 minutes

Realme आज बजट स्मार्टफोन सेग्मेंट में नया फोन लेकर आ रहा है. आज C33 भारत में लॉन्च हो रहा है, जिसमें 5000mAh बैटरी होगी और 50MP AI कैमरा होगा. जानिये इसकी कीमत क्या होगी.

Realme C33 Launch: लॉन्च से पहले लीक हुई  Realme C33 की कीमत, कैमरा और बैटरी होंगे दमदार
रियलमी सी33 आज लॉन्च हो रहा

Realme आज 6 सितंबर को भारत में C-सीरीज के तहत अपना अगला बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह नए बजट स्मार्टफोन का अनावरण करेगी. Realme C33 के टीजर में कुछ चीजों का खुलासा पहले हो गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी होगी और 50MP कैमरा होगा. लॉन्च होने के बाद Realme का ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Realme C33 कितनी हो सकती है कीमत

Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 हो सकती है. इसलिये दूसरे स्टैंडर्ड वर्जन और भी किफायती होने की उम्मीद है. लॉन्च करने के बाद इस पर बैंक ऑफर भी मिल सकते हैं. हालांकि फाइनल कीमत क्या होगी, यह तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा. Realme C33 की लॉन्चिंग आज दोपहर 12 PM होने वाली है.

Realme C33 कितनी हो सकती है कीमत

स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ स्लीक और स्लिम डिजाइन होगा. स्मार्टफोन के हाई-रिफ्रेश-रेट IPS LCD पैनल के साथ लॉन्च होने की सबसे अधिक संभावना है. ऐसी भी अटकलें हैं कि फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा होगा और यह तीन कलर मॉडल- गोल्ड, ब्लैक और ग्रीन और स्टोरेज ऑप्शन में आएगा.

आगामी लॉन्च के लिए एक समर्पित वेब पेज बनाया गया है और यह पहले से ही रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है. वेब पेज बताता है कि स्मार्टफोन सेगमेंट में उच्चतम पिक्सेल-प्रदर्शन की पेशकश करेगा. इसका CHDR एल्गोरिथम स्पष्ट बैकलिट तस्वीरें प्रदान करेगा और कई फोटोग्राफी मोड प्रदान करेगा.

हैंडसेट में पहले ही 5,000mAh की बैटरी के साथ आने की पुष्टि की जा चुकी है, जिसमें 37 दिनों तक का स्टैंडबाय देने का दावा किया गया है. स्मार्टफोन विस्तारित बैटरी जीवन के लिए अल्ट्रा-सेविंग मोड के साथ भी आएगा. Realme C33 एक 8.33mm स्लिम बॉडी और वजन 187g को स्पोर्ट करेगा.

Related posts

Indian Market: Sensex down by over 400 pts

Devender Mahto

Big deal between two big companies, essential goods will be delivered at doorstep

Devender Mahto

Punjab National Bank declares its Rs 3,688 crore loan to DHFL as ‘fraud’

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More