KhabriBaba
India

RBI Phase 2 Result 2022: आरबीआई ग्रेड B परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इंटरव्यू की तैयारी में लग जाएं उम्मीदवार

Reading Time: 2 minutes

उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस बाबत परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त को किया गया था.

RBI Phase 2 Result 2022: आरबीआई ग्रेड B परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इंटरव्यू की तैयारी में लग जाएं उम्मीदवार

RBI Grade B phase 2 result 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने RBI ऑफिसर ग्रेड B (DEPR/ DSIM) फेज 2 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस बाबत परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त को किया गया था. बता दें कि जो उम्मीदवार इश परीक्षा में चयनित हुए हैं अब उन्हें अगले राउंड में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

RBI Grade B phase 2 result 2022: आगे की प्रक्रिया

आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी फेज 2 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब इंटरव्यू की तारीख, समय स्थान समेंत इंटरव्यू कॉल लेटर उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल आईडी पर ईमेल किए जाएंगे. 

RBI Grade B phase 2 result 2022: कैसे देखें रिजल्ट

– रिजल्ट चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं .
– यहां होमपेज पर “Result” के लिंक पर क्लिक करें.
– अब यहां आपको अब “Direct Recruitment of Officers in Grade B – DR (DEPR/DSIM)-PY 2022: Result of Phase-II/Paper-II & III Examination” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
– अब रोल नंबर इत्यादि मांगी गई जानकारियां भरकर सबमिट करें.
– अगले चरण में स्क्रीन पर आरबीआई ग्रेड बी फेज 2 परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. 

इतने पदों पर हो रही भर्ती

बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 294 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें से 238 पद DEPR और 25 पद DSIM के लिए हैं.

Related posts

2 test positive for coronavirus in Pune

Devender Mahto

No talks between Modi and Trump on Ladakh: Sources

Devender Mahto

Delhi Covid crisis: Shah to meet LG, Kejriwal today

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More