KhabriBaba
India

NEET 2022 Cut off: नीचे गिरा नीट रिजल्ट का कटऑफ, यहां देखें कैटेगरी वाइज आंकड़ें

Reading Time: 2 minutes

NEET UG Result 2022: कुल 7,63,545 पुरुष उम्मीदवारों में से 4,29,160 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है. वहीं कुल 10,01,015 महिला उम्मीदवारों में से 5,63,902 महिला उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है.

NEET 2022 Cut off: नीचे गिरा नीट रिजल्ट का कटऑफ, यहां देखें कैटेगरी वाइज आंकड़ें

NEET 2022 Cut off: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा बुधवार की देर रात नीट यूजी परीक्षा 2022 के रिजल्ट को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अधिकारिक वेबसाइट nta.neet.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में कुल 9.93 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं. इस परीक्षा में तनिष्का ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं वत्स आशीष बत्रा द्वितीय और ऋषिकेश नागभूषण को तीसरा स्थान मिला है. बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में कटऑफ में इस वर्ष कमी देखने को मिली है. पिछले वर्ष अनारक्षित वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 720-138 था जो कि इस वर्ष घटकर 715-117 पहुंच गया है.

NEET UG 2022 Cut off Category Wise: यहां देखें नीट कटऑफ

– अनारक्षित/EWS- 50th परसेंटाइल- 715-117
– ओबीसी- 40th-परसेंटाइल- 116-93
– एससी- 40th परसेंटाइल- 116-93
– एसटी- 40th- परसेंटाइल- 116-93 

छात्र-छात्राओं के आंकड़ें

बता दें कि कुल 7,63,545 पुरुष उम्मीदवारों में से 4,29,160 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास किया है. वहीं कुल 10,01,015 महिला उम्मीदवारों में से 5,63,902 महिला उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. 

NEET UG 2022 Result : कैसे देखें रिजल्ट

– रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें.
– यहां होमपेज पर “Download NEET UG Result 2022. के लिंक पर क्लिक करें.
– अब लॉगइन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
– अब नीट यूजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.

Related posts

Paytm back on Google Play store after being pulled down briefly

Devender Mahto

‘Congress does not know route to revival’

Devender Mahto

What government must do after the lockdown ends

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More