मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंडिया ए के तरफ से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलने की जगह इंग्लैंड जाकर काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-1 में खेलने को तरजीह दी है.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सोमवार को इंग्लिश काउंटी में अपना डेब्यू किया. काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-1 में वॉरविकशायर के लिए खेलते हुए उन्हाेंने पहले ही दिन चार विकेट हॉल अपने नाम किया. सोमरसेट के खिलाफ (Warwickshire vs Somerset) मैच के दौरान सिराज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक कुल 19 ओवर गेंदबाजी की जिसमें पांच ओवर मेडन डाले. इस दौरान सिराज ने 2.85 की इकनॉमी से 54 रन दिए. सिराज ने अपने ओवरों के दौरान कोई नोबॉल या वाइड बॉल नहीं दी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक सोमरसेट की टीम ने आठ विकेट गंवा दिए हैं. उनका स्कोर इस वक्त महज 182 रन है.
यह कहना गलत नहीं होगा कि सिराज की आंधी के आगे सोमरसेट की टीम पूरी तरह से पस्त नजर आई. इस मैच में भारत के ही जयंत यादव भी वॉरविकशायर की तरफ से खेल रहे हैं. यादव ने दो विकेट निकाले.
पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक भी इस मैच का हिस्सा हैं. वो सोमरसेट की तरफ से खेल रहे हैं. इस वक्त एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सिराज ने इमाम को विकेट के पीछे आउट किया है. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आईपीएल के टैलेंट ने पीएसएल के टैलेंट को काउंटी क्रिकेट में आउट किया. इमाम महज पांच रन बनाकर आउट हुए.