KhabriBaba
Cricket

Mohammed Siraj: ‘सिराज का इंग्लिश काउंटी में शानदार डेब्‍यू, पहले ही दिन झटके 4 विकेट’

Reading Time: 2 minutes

मोहम्‍मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंडिया ए के तरफ से न्‍यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलने की जगह इंग्‍लैंड जाकर काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-1 में खेलने को तरजीह दी है.

Mohammed Siraj: 'सिराज का इंग्लिश काउंटी में शानदार डेब्‍यू, पहले ही दिन झटके 4 विकेट'
Mohammed Siraj @ Twitter

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सोमवार को इंग्लिश काउंटी में अपना डेब्‍यू किया. काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-1 में वॉरविकशायर के लिए खेलते हुए उन्‍हाेंने पहले ही दिन चार विकेट हॉल अपने नाम किया. सोमरसेट के खिलाफ (Warwickshire vs Somerset) मैच के दौरान सिराज ने पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक कुल 19 ओवर गेंदबाजी की जिसमें पांच ओवर मेडन डाले. इस दौरान सिराज ने 2.85 की इकनॉमी से 54 रन दिए. सिराज ने अपने ओवरों के दौरान कोई नोबॉल या वाइड बॉल नहीं दी. पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक सोमरसेट की टीम ने आठ विकेट गंवा दिए हैं. उनका स्‍कोर इस वक्‍त महज 182 रन है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि सिराज की आंधी के आगे सोमरसेट की टीम पूरी तरह से पस्‍त नजर आई. इस मैच में भारत के ही जयंत यादव भी वॉरविकशायर की तरफ से खेल रहे हैं. यादव ने दो विकेट निकाले. 

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज इमाम-उल-हक भी इस मैच का हिस्‍सा हैं. वो सोमरसेट की तरफ से खेल रहे हैं. इस वक्‍त एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सिराज ने इमाम को विकेट के पीछे आउट किया है. एक फैन ने सोशल म‍ीडिया पर लिखा कि आईपीएल के टैलेंट ने पीएसएल के टैलेंट को काउंटी क्रिकेट में आउट किया. इमाम महज पांच रन बनाकर आउट हुए.

Related posts

Kisses, hugs all around as new World Champs celebrate with family

Devender Mahto

BCCI invites applications for men’s head coach

Devender Mahto

‘Let there be some cacophony’: HC junks PIL on noise during IPL

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More