KhabriBaba
Bollywood

KWK: कैटरीना कैफ ने हनीमून के कॉन्सेप्ट को बताया ओवररेटेड, बोलीं- सुहागरात ही क्यों? दिन भी हो सकता है

Reading Time: 2 minutes

कॉफी विद करण का एक प्रोमो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैटरीना कैफ हनीमून पर बात करती नजर आ रही हैं.

KWK: कैटरीना कैफ ने हनीमून के कॉन्सेप्ट को बताया ओवररेटेड, बोलीं- सुहागरात ही क्यों? दिन भी हो सकता है
Katrina Kaif

Koffee With Karan: करण जौहर की कॉफी विद करण इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस सीजन में कई नामी सितारे इस शो में अपनी लाइफ और लव लाइफ के बारे में खुलासा करते नजर आए हैं. ऐसे में कॉफी विद करण के दसवें एपिसोड में सुपरस्टार कैटरीना कैफ अपने को-स्टार्स ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शो में पहुंचीं, जहां वे खूब मस्ती करती नजर आईं. सीज़न की इस पहली तिकड़ी ने ब्रोमांस, लव इंटरेस्ट और हनीमून जैसे कॉन्सेप्ट पर खुलकर चर्चा हुई. कॉफी विद करण का एक प्रोमो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैटरीना हनीमून पर बात करती नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड में शादियों की भरमार होने से कॉफी विद करण के सोफे पर हनीमून की चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता. हाल ही में, जहां आलिया भट्ट ने हनीमून की अवधारणा को एक मिथक के रूप में खारिज कर दिया, वहीं कैटरीना कैफ ने थके हुए जोड़ों के लिए एक नए आइडिए पर बात करते हुए कहा- सुहाग रात क्यों. सुहाग दिन भी हो सकता है. कैटरीना ने कहा, ‘हमेशा हनीमून होना जरूरी नहीं है. यह भी हनीमून हो सकता है.” मानने वाली बात है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हनीमून की वजह से संघर्ष कर रहे कपल्स के लिए कैटरीना कैफ की दलील तर्क से भरी है. 

Related posts

आमिर खान की सुपर फ्लॉप फिल्म Laal Singh Chaddha ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार, इस दिन देख सकते हैं फिल्म

Pooja Wanshi

एक घटिया आदमी को जीतते देख कर ग़ुस्सा आता है

Devender Mahto

Hrithik’s WAR with Tiger just got BIGGER

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More