KhabriBaba
India

Jharkhand: पेड़ के नीचे मिले दादा-पोता के शव, विरोध में ग्रामीणों ने एनएच किया जाम

Reading Time: 2 minutes

Jharkhand Hindi News: ग्रामीणों को आशंका है कि इनकी हत्या की गई है. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने चतरा-रांची रोड को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया.

Jharkhand: पेड़ के नीचे मिले दादा-पोता के शव, विरोध में ग्रामीणों ने एनएच किया जाम

Jharkhand Hindi News: झारखंड के चतरा जिले में चतरा-रांची मुख्य पथ पर गुरुवार को एक पेड़ के बीच दादा-पोता के शव संदिग्ध स्थिति में मिले. ग्रामीणों को आशंका है कि इनकी हत्या की गई है. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने चतरा-रांची रोड को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया. परिजनों के मुताबिक सिमरिया थाना अंतर्गत लमटा गांव के रहनेवाले सुरेश साहु और उनका पोता मोनू कुमार जबरा गांव में अपने रिश्तेदार के घर गये थे. वहीं से लौटने के दौरान रास्ते में घटना घटी है.

पुलिस ने इनके शवों के पास से उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किये हैं। इन दोनों के शवों पर खून के निशान पाये गये हैं. कुछ लोग बज्रपात की घटना में इनकी मौत की आशंका जता रहे हैं. घटना की जानकारी इलाके के लोगों को मिली तो सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. वे दादा-पोता की हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. 

बाद में पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शव उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि अगर पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आई तो पुलिस तत्काल मामला दर्ज आवश्यक कार्रवाई करेगी. 

Related posts

Govt asking questions over foreign donations: Farmers

Devender Mahto

Guj CM hopes UPSC training centre will help produce ‘sanskari’ officers

Devender Mahto

COVID-19: India records 45,576 cases, 585 fatalities

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More