झारखंड बोर्ड द्वारा कक्षा 11वीं की परीक्षा का आयोजन दो पालियों में 11 जून से 7 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 10 से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली का आयोजन शाम के 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की गई थी.
JAC 11th Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसलि द्वारा कक्षा 11वीं के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. नतीजे घोषित होने के बाद अधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि झारखंड बोर्ड द्वारा कक्षा 11वीं की परीक्षा का आयोजन दो पालियों में 11 जून से 7 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 10 से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली का आयोजन शाम के 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की गई थी. बता दें कि बोर्ड द्वारा अबतक 8वीं, 9वीं, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को जारी किया जा चुका है.
JAC Jharkhand Board 11th Result 2022: ऐसे देखें रिजल्ट
– रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाना होगा.
– अब यहां होमपेज पर कक्षा 11वीं से संबंधित परीक्षा के रिजल्ट का लिंक दिखेगा. इसपर क्लिक करें.
– अब लॉगइन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.
– अब लॉगइन करने के बाद कक्षा 11वीं की परीक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
– इसे प्रिंट या डाउनलोड कर लें.
बता दें कि बीते दिनों बोर्ड द्वारा कक्षा 9वीं के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में 92.27 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. कुल 480102 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन परीक्षा में 472377 परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे. इसमें से कुल 435868 छात्र पास हुए हैं.