KhabriBaba
Business

ITR Refund Status : अभी तक नहीं मिला इनकम टैक्स रिफंड, ऐसे फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

Reading Time: 3 minutes

ITR Refund Status : आपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है और अब तक रिफंड नहीं मिला है तो यहां पर ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के बारे में बताया गया है. साथ ही रिफंड नहीं मिलने पर आप कहां पर शिकायत कर सकते हैं. उसके बारे में भी जानकारी दी गई है.

ITR Refund Status : अभी तक नहीं मिला इनकम टैक्स रिफंड, ऐसे फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटस
Income Tax Refund Status

ITR Refund Status : अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है और आपको भी तक रिफंड मिला है तो उसका स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आयकर विभाग ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.14 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जा चुका है. 1.97 करोड़ टैक्सपेयर्स को रिफंड जारी किया गया है और अब तक 1.55 लाख अपडेटेड रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं.

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में यानी अप्रैल से अगस्त के बीच आयकर विभाग अब तक 1.14 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर चुका है. इस बात की जानकारी आयकर विभाग ने ट्वीट कर दी है. ट्वीट के मुताबिक, 61252 करोड़ रुपये का पर्सनल टैक्स रिफंड और 53158 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है. 1 करोड़ 96 लाख 998 करदाताओं को व्यक्तिगत रिफंड जारी किया गया है, जबकि 1 लाख 46 हजार 871 मामलों में कॉर्पोरेट रिफंड किया गया है. 

एनएसडीएल वेबसाइट पर रिफंड की स्थिति की जांच करें

अगर आप इनकम टैक्स रिफंड के हकदार हैं, तो इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. स्थिति की जांच आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल या एनएसडीएल की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है. इसके लिए सबसे पहले लॉग इन करने के बाद View Return/Forms पर क्लिक करें. अब इनकम टैक्स रिटर्न चुनें और असेसमेंट ईयर डालें. अब आपके रिफंड का स्टेटस पता चल जाएगा. 

सही से भरें बैंक खाता विवरण

कई बार ऐसा होता है कि आयकर विभाग द्वारा रिफंड जारी करने के बाद भी करदाताओं को रिफंड नहीं मिल पाता है. गलत बैंक खाते की जानकारी रिफंड अटकने का एक प्रमुख कारण हो सकता है. यदि आपने फॉर्म भरते समय खाते का विवरण गलत दर्ज किया है, तो टैक्स रिफंड अटक सकता है. ऐसे में आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अकाउंट डिटेल्स को सही करना होगा. उसके बाद आप फिर से इस धनवापसी के लिए पात्र होंगे.

रिफंड नहीं मिलने पर कहां करें शिकायत

करदाता incometax.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वे आईटी विभाग द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर 1800-103-4455 का भी उपयोग कर सकते हैं. इस नंबर पर कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच कॉल किया जा सकता है. इसके अलावा आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

Related posts

Apple will launch iPhone SE 2 will launch in Q1 2020 for $399

Devender Mahto

Indian Market: Sensex down by 1068.75 pts

Devender Mahto

Centre rejects report by IRSofficials suggesting Income Tax hike, calls it ill conceived

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More