KhabriBaba
India

IRCTC: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से घूमिये केरल, जानिये कब से शुरू होगा और कितना किराया होगा?

Reading Time: 3 minutes

अगर आप केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के नये टूर पैकेज के जरिए अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के जरिए आप विभिन्न तरह की सुविधाओं के साथ केरल की यात्रा कर सकते हैं.

IRCTC: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से घूमिये केरल, जानिये कब से शुरू होगा और कितना किराया होगा?

अगर आप केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के नये टूर पैकेज के जरिए अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के जरिए आप विभिन्न तरह की सुविधाओं के साथ केरल की यात्रा कर सकते हैं. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रियों को नाश्ते से लेकर रात के खाने और ठहरने की सुविधा मिलेगी. यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस टूर पैकेज के जरिए यात्री शानदार और किफायती हवाई यात्रा कर सकते हैं. आइये केरल के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कब शुरू होगा केरल घूमने का टूर पैकेज

यह टूर पैकेज अक्टूबर में शुरू होगा. अगर आप अगले महीने केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने “देखो अपना देश” कार्यक्रम के तहत केरल की यात्रा का यह टूर पैकेज पेश किया है. जिसमें यात्री हवाई यात्रा कर सकेंगे. इस बात की जानकारी आईआरसीटीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है. 

6 रात और 7 दिन का है टूर पैकेज, मिलेंगी ये सुविधाएं

यह टूर पैकेज 7 रात और 7 दिन का है. इस टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. जिसमें यात्रियों को कोयंबटूर, मुन्नार, थेक्कडी और एलेप्पी घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज में यात्रियों के ठहरने और खाने की व्यवस्था होगी. इसमें ट्रिपल सिटिंग के लिए प्रति व्यक्ति 47,200 रुपये देने होंगे. वहीं डबल के लिए प्रति व्यक्ति 49,900 रुपये और सिंगल सिटिंग के लिए प्रति व्यक्ति 64,200 रुपये देने होंगे. 

बिस्तर के साथ 5-11 वर्ष की आयु के बच्चे के लिए शुल्क 40,550 रुपये होगा. 2-5 साल की उम्र के बच्चे के लिए पैकेज की कीमत 28,050 रुपये होगी. यह टूर पैकेज 15 अक्टूबर से शुरू होगा. यात्रा लखनऊ हवाई अड्डे से सुबह 10.05 बजे शुरू होगी. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक पर्यटन www.irctctourism.com चेक की जा सकती है.

Related posts

In UNGA address, PM Modi pushes for reforms

Devender Mahto

Masks, face-shields, sanitisers, tea bags: Parl gets Covid-ready

Devender Mahto

There’s no democracy in India, it’s only in imagination: Rahul

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More