KhabriBaba
Business

iPhone 14 Launch : बस खत्म होने वाला है इंतजार, कल लॉन्च होगी iPhone 14 सीरीज, साथ में मिलेंगी कई सौगातें

Reading Time: 3 minutes

Apple की iPhone 14 सीरीज कल 7 सितंबर को आएगी. दो साल बाद कंपनी कोई ऑफलाइन लॉन्च इवेंट की मेजबानी करने जा रही है. आईफोन 14 सीरीज के साथ कंपनी नई Apple वॉच सीरीज 8, Apple वॉच प्रो और साथ ही AirPods Pro 2 भी लॉन्च कर सकती है.

iPhone 14 Launch : बस खत्म होने वाला है इंतजार, कल लॉन्च होगी iPhone 14 सीरीज, साथ में मिलेंगी कई सौगातें
ऐप्पल आईफोन 14 के लिये इंतजार खत्म होने वाला है.

जिस लम्हे का आपको इंतजार था, वह आ गई है. आईफोन 14 सीरीज लॉन्च का समय आ गया है. बुधवार 7 सितंबर को ऐप्पल अपने वार्षिक फ्लैगशिप इवेंट में iPhone 14 की सीरीज लॉन्च करने वाला है. इसके साथ ही, उम्मीद की जा रही है कि ऐप्पल के दीवानों को नई Apple वॉच सीरीज 8, Apple वॉच प्रो और AirPods Pro 2 की सौगात भी मिल सकती है. अपने इवेंट में ऐप्पल और भी कई घोषणाएं कर सकता है, जिसमें कुछ पुराने हैंडसेट्स के प्रोडक्शन को रोकने की बात हो सकती है. 

हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि iPhone 14 सीरीज की कीमत क्या रहने वाली है. इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन कुछ रिपार्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि आईफोन 14 सीरीज की कीमतें, आईफोन 13 की तरह ही रहेगी. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि लागत पर बढ़ी कीमतों के कारण कंपनी आईफोन 14 सीरीज के हैंडसेट्स के दाम में बढ़ोतरी कर सकती है. 

ऐप्पल इवेंट को ‘फार आउट’ करार दिया गया है और इसे 7 सितंबर को सुबह 10 बजे (भारत में 10:30 बजे) कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐप्पल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर से लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. Apple यूजर्स इस इवेंट को सीधे Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर स्ट्रीम कर सकते हैं. ऐप्पल वेबसाइट से सफारी ब्राउजर पर भी इवेंट को स्ट्रीम किया जा सकता है. यूजर्स इस इवेंट को एपल टीवी एप पर भी देख सकते हैं. इवेंट में, Apple, 6.1-इंच iPhone 14, 6.7-इंच iPhone 14 Max, 6.1-इंच iPhone 14 Pro और 6.7-इंच iPhone 14 Pro Max लॉन्च करेगा. 

iPhone 14 Series स्पेसिफिकेशन

आ रहे iPhone 14 मॉडल्स में इस बार यूजर्स को लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सेटेलाइट कम्युनिकेशन कनेक्टिविटी मिलने वाली है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप ऐसी जगह पर हैं, जहां नेटवर्क की दिक्कत है, तो भी भी आप कॉल और मैसेज कर सकते हैं. कैलिफोर्निया स्थित शोध फर्म टेलीकॉम, मीडिया और फाइनेंस एसोसिएट्स में एक उपग्रह संचार सलाहकार टिम फरार का कहना है कि Apple, ग्लोबलस्टार के साथ साझेदारी में iPhone के लिए अपने स्वयं के उपग्रह कनेक्टिविटी फीचर की घोषणा कर सकता है. ग्लोबलस्टार के पास LEO उपग्रहों का एक समूह है और Apple यह घोषणा करने वाला है कि अगला iPhone उन्हें एक्सेस कर सकेगा.

iPhone 14 सीरीज के डिजाइन में बदलाव देखा जा सकेगा. इसके साथ ही बेहतर कैमरा और पर्फोमेंस भी देखा जा सकता है. खासतौर से iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Related posts

Amid Iran-US tensions, gold jumps to highest level since 2013

Devender Mahto

Pranab Mukherjee – slowdown in GDP growth is not a matter of concern

Devender Mahto

The World Bank drastically cut India’s growth rate estimates

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More