KhabriBaba
India

India vs Sri Lanka, Super Four Dream11 Prediction: आज ड्रीम टीम में किन 11 खिलाड़ियों को लेकर बनेगी बात, यह टीम करवा सकती है धन की बरसात

Reading Time: 3 minutes

India vs Sri Lanka Super Four, Match 3: टीम इंडिया के लिए आज मुकाबला करो या मरो का है. इस मैच में भारतीय खिलाड़ी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे, जबकि दूसरी ओर अफगानिस्तान को हराकर यहां आई श्रीलंका भी फाइनल में पहुंचने के लिए अपना दमखम झोंक देगी.

India vs Sri Lanka, Super Four Dream11 Prediction: आज ड्रीम टीम में किन 11 खिलाड़ियों को लेकर बनेगी बात, यह टीम करवा सकती है धन की बरसात
भारत vs श्रीलंका @ICCTwitter

एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम आज श्रीलंका से दो-दो हाथ करने उतरेगी. अपने खिताब को बचाने उतरी टीम इंडिया को हर हाल में यहां जीत दर्ज करने होगी क्योंकि अगर वह आज अपना मुकाबला हारी तो फिर इस टूर्नामेंट में बने रहने की उसकी संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी. दूसरी ओर श्रीलंका भी अब लय में दिख रही है. उसने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है और अगर आज वह यहां जीत जाती है तो उसके फाइनल का टिकट लगभग कन्फर्म हो जाएगा.

एक ओर टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि उसका टॉप ऑर्डरर अब रंग में आ चुका है. पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने भी दमदार शुरुआत दी थी और नंबर 3 पर उतरे विराट कोहली भी अब रन बना रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 44 बॉल में 60 रन की पारी खेली थी. लेकिन रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से उसके निचले क्रम और बॉलिंग का संतुलन कुछ बिगड़ गया है. 

श्रीलंका की अगर बात करें तो उसके भी ज्यादातर खिलाड़ी अब फॉर्म में हैं और वह मौका मिलने पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, दनुष्का गुणाथिलाका और भानुका राजपक्षे अच्छे रन बना रहे हैं. वहीं वनिंदु हसरंगा बैट और बॉल दोनों परफॉर्मेंस दे रहे हैं उसके पास गेंदबाजी में अच्छे विकल्प हैं. ऐसे में अगर आप आज ड्रीम टीम बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके सामने यह चुनौती जरूर होगी कि आज के मैच के लिए किसे छोड़ें और किसे पकडे़ं. लेकिन आप हमारी इस ड्रीम टीम से मदद ले सकते हैं. 

भारत vs श्रीलंका, एशिया कप 2022 सुपर 4 मैच

स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

तारीख & समय: सितंबर 6, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी डिटेल्स: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप

IND vs SL Asia Cup 2022 Super 4 Dream11 Prediction

कप्तान: सूर्यकुमार यादव

उपकप्तान: रोहित शर्मा

विकेट कीपर: कुसल मेंडिस

बल्लेबाज: विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रोहित शर्मा, पथुम निसांका

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, वनिंदु हसरंगा

बॉलर: भुवनेश्वर कुमार, रवि विश्नोई, असीथा फर्नांडो

IND vs SL Asia Cup 2022 Super 4 match Predicted 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल.

श्रीलंका: पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (C), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असीथा फर्नांडो.

Related posts

No linen, bring food, arrive 90 min early: New Railway rules

Devender Mahto

Delhi govt recommends rejection of Dec 16 convict’s mercy plea

Devender Mahto

People paying for discord in Cong: Vasundhara Raje

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More