KhabriBaba
India

Flipkart Big Billion Days Sale 2022: फ्लिपकार्ट पर मिल रही भारी छूट, टीवी पर 80%, लैपटॉप और स्मार्टफोन पर मिलेगा 40% डिस्काउंट

Reading Time: 3 minutes

Flipkart Big Billion Days Sale 2022 जल्द ही लाइव होने वाली है और यह रोमांचक और पॉकेट-फ्रेंडली गैजेट्स पेश करेगी.

Flipkart Big Billion Days Sale 2022: फ्लिपकार्ट पर मिल रही भारी छूट, टीवी पर 80%, लैपटॉप और स्मार्टफोन पर मिलेगा 40% डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो हो रहा.

Flipkart यूजर्स के लिये अच्छी खबर है. फ्लिपकार्ट जल्द ही Big Billion Days Sale 2022 शुरू करने वाला है. इसलिये अगर आप शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाएं, क्योंकि Flipkart पर आपको हर चीज पर बंपर छूट मिलने वाली है. खासतौर से अगर आप मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, ऑडियो एक्सेसरीज, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर 80 फीसदी तक की छूट मिल रही है. 

Flipkart Big Billion Days Sale: ऑफर और कैशबैक

डील्स को और भी किफायती और आकर्षक बनाने के लिये Flipkart ने कई बैंकों के साथ साझेदारी की है, मसलन Axis Bank और ICICI Bank. ये बैंक, खरीदारों को स्पेशल ऑफर दे रहे हैं. इन बैंकों के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर यूजर्स को इंस्टैंट 10 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा अगर आपके पास Paytm एकाउंट है तो आपको कैशबैक भी मिलेगा. Flipkart Axis Bank Credit Card कैशबैक और Flipkart Pay Later जैसी सुविधाएं भी हैं, जिसकी मदद से आप इंस्टैंट लोन या EMI जैसे ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. 

Flipkart Big Billion Days Sale डील्स

स्मार्टफोन : Flipkart बिग बिलियन डेज सेल के दौरान स्मार्टफोन के बड़े ब्रैंड्स जैसे कि Realme, Poco, Vivo और Samsung पर बंपर छूट मिल रही है. यहां तक Apple iPhones की कीमतों पर भी भारी डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है. आमतौर पर देखा जाता है कि फ्लिपकार्ट प्रीमियम iPhones पर छूट देता है. लेकिन आने वाले Big Billion Days में नई iPhone 14 सीरीज पर भी जबरदस्त ऑफर मिलने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक ऑफर की जानकारी नहीं दी गई है.

लैपटॉप : अगर आप गेमिंग लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो जरा रुकिये. क्योंकि Flipkart sale में आपको यह सस्ते में मिल सकता है. गेमिंग वाले लैपटॉप आमतौर पर महंगे आते हैं, लेकिन सेल के दौरान इन पर 40 फीसदी छूट मिलने की उम्मीद है.

TV और अन्य अप्लायंस : टीवी और अन्य अप्लायंस जैसे कि पंखा, गीजर, एसी और अन्य पर 80 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान बड़े ब्रैंड की टीवी की कीमत 8999 से शुरू हो सकती है.

Related posts

Gave conclusive opinion on Sushant’s death to CBI: AIIMS forensic chief

Devender Mahto

The firefighter who catches snakes with his bare hands

Devender Mahto

RTI, judicial independence need to be balanced: SC

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More