अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिये. क्योंकि फेसबुक अपनी एक खास सेवा बंद करने जा रहा है.
Facebook 1 अक्टूबर को नेबरहुड नाम के अपने हाइपरलोकल फीचर को बंद करने जा रहा है. यह प्लेटफॉर्म लोगों को उनके पड़ोसियों से जोड़ने, उनके क्षेत्र में नए स्थानों की खोज करने और स्थानीय समुदाय का हिस्सा होने में सक्षम था. यह पहली बार 2022 में कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में शुरू किया गया था और लोगों को सर्विस में शामिल होने और एक अलग प्रोफाइल बनाने का विकल्प दिया गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो Meta को इस फीचर में कोई खास लाभ नजर नहीं आ रहा था. लिहाजा कंपनी ने इसे बंद करना मुनासिब समझा. हालांकि Meta ने इसे बंद करने को लेकर कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है. लेकिन कंपनी फिलहाल कॉस्ट कटिंग दौर से गुजर रही है और ये उसी तरफ एक कदम हो सकता है.
फेसबुक ने नेबरहुड को लेकर यह बात कही है कि जब हमने नेबरहुड लॉन्च किया, तो हमारा मिशन स्थानीय समुदायों को एक साथ लाना था और हमने ये देखा है कि ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका समूहों के माध्यम से है. इसे मूल रूप से एक डिजिटल निर्देशिका के रूप में देखा गया था, जिससे अन्य लोग आपकी प्रोफाइल देख सकते हैं. इन दिनों हर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह, फेसबुक ने दिशा-निर्देश निर्धारित किए थे. ताकि इसके हाइजीन और गुणवत्ता को बरकरार रखा जा सके.
रिपोर्ट्स के अनुसार फेसबुक के इस फीचर को बहुत कामयाबी नहीं मिली और इसलिये इस पर लग रहे कॉस्ट को कम करने के लिये कंपनी इसे बंद कर रही है.