KhabriBaba
Business

Facebook बंद कर रहा अपनी ये सेवा, 1 अक्टूबर से नहीं उठा पाएंगे इसका लाभ

Reading Time: 2 minutes

अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिये. क्योंकि फेसबुक अपनी एक खास सेवा बंद करने जा रहा है.

Facebook बंद कर रहा अपनी ये सेवा, 1 अक्टूबर से नहीं उठा पाएंगे इसका लाभ
फेसबुक ने बंद किया अपना ये फीचर

Facebook 1 अक्टूबर को नेबरहुड नाम के अपने हाइपरलोकल फीचर को बंद करने जा रहा है. यह प्लेटफॉर्म लोगों को उनके पड़ोसियों से जोड़ने, उनके क्षेत्र में नए स्थानों की खोज करने और स्थानीय समुदाय का हिस्सा होने में सक्षम था. यह पहली बार 2022 में कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में शुरू किया गया था और लोगों को सर्विस में शामिल होने और एक अलग प्रोफाइल बनाने का विकल्प दिया गया था. 

रिपोर्ट्स की मानें तो Meta को इस फीचर में कोई खास लाभ नजर नहीं आ रहा था. लिहाजा कंपनी ने इसे बंद करना मुनासिब समझा. हालांकि Meta ने इसे बंद करने को लेकर कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है. लेकिन कंपनी फिलहाल कॉस्ट कटिंग दौर से गुजर रही है और ये उसी तरफ एक कदम हो सकता है. 

फेसबुक ने नेबरहुड को लेकर यह बात कही है कि जब हमने नेबरहुड लॉन्च किया, तो हमारा मिशन स्थानीय समुदायों को एक साथ लाना था और हमने ये देखा है कि ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका समूहों के माध्यम से है. इसे मूल रूप से एक डिजिटल निर्देशिका के रूप में देखा गया था, जिससे अन्य लोग आपकी प्रोफाइल देख सकते हैं. इन दिनों हर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह, फेसबुक ने दिशा-निर्देश निर्धारित किए थे. ताकि इसके हाइजीन और गुणवत्ता को बरकरार रखा जा सके. 

रिपोर्ट्स के अनुसार फेसबुक के इस फीचर को बहुत कामयाबी नहीं मिली और इसलिये इस पर लग रहे कॉस्ट को कम करने के लिये कंपनी इसे बंद कर रही है.

Related posts

Stock Market Opening : शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 359 अंक मजबूत, निफ्टी 18,000 अंक के पार

Pooja Wanshi

Corona wreaks havoc, market gains 700 points in Sensex

Devender Mahto

Fear of global recession: Corona virus causes worldwide stock market stir

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More