KhabriBaba
India

Durga Puja Special: दुर्गा पूजा के दौरान इन ट्रेनों में IRCTC देगी स्पेशल बंगाली खाना

Reading Time: 2 minutes

Durga Puja Special: अब आईआरसीटीसी दुर्गा पूजा के दौरान कई ट्रेनों में स्पेशल बंगाली फूड की भी व्यवस्था करेगा. ऐसा करने से यात्री दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली खाने का लुत्फ ले सकेंगे. दुर्गा पूजा एक ऐसा त्योहार है जो पश्चिम बंगाल के बाहर भी पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है.

Durga Puja Special: दुर्गा पूजा के दौरान इन ट्रेनों में IRCTC देगी स्पेशल बंगाली खाना

Durga Puja Special: अब आईआरसीटीसी दुर्गा पूजा के दौरान कई ट्रेनों में स्पेशल बंगाली फूड की भी व्यवस्था करेगा. ऐसा करने से यात्री दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली खाने का लुत्फ ले सकेंगे. दुर्गा पूजा एक ऐसा त्योहार है जो पश्चिम बंगाल के बाहर भी पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. दिल्ली-एनसीआर में भी कई जगहों पर दुर्गा पूजा का सेलिब्रेशन होता है. दिल्ली में सीआर पार्क की दुर्गा पूजा बेहद फेमस है.

कोरोना वायरस के कारण पिछले दो सालों से दुर्गा पूजा का रंग भी थोड़ा फीका पड़ गया था. लेकिन इस बार दुर्गा पूजा की धूम मचने वाली है और पंडालों में बड़े तौर पर इस त्योहार का जश्न देखने को मिलेगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) यात्रियों के लिए “पूजा स्पेशल” व्यंजन पेश करेगा. ऐसे में इस दौरान यात्रा करने वाले टूरिस्ट बंगाली खाने का आनंद लेने के लिए अभी से तैयार हो सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रियों को पारंपरिक बंगाली भोजन दिया जाएगा. इस ऑफर 2 अक्टूबर से शुरू होगा और चार दिनों के लिए ही ट्रेनों में स्पेशल बंगाली खाना परोसा जाएगा. कोलकाता से यात्रा करने वाले टूरिस्ट इस दौरान स्पेशल बंगाली खाने का स्वाद चख सकेंगे. इतना ही नहीं, यात्रियों को हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशन पर भी पारंपरिक बंगाली खाने को मिलेगा. आईआरसीटीसी ने यह कदम रेल यात्रा को पारंपरिक बनाने के लिए किया है. 

Related posts

Unnao rape victim died of extensive burn injuries: Autopsy

Devender Mahto

Wife, her lover arrested for UP Hindu outfit leader’s murder

Devender Mahto

Yeddy aides see B L Santhosh’s hand behind RS snub

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More