KhabriBaba
India

Delhi News Update: दिल्ली के करीब तीस इलाकों में 20 घंटे तक नहीं आएगा पीने का पानी, DJB ने जारी की लिस्ट

Reading Time: 2 minutes

Delhi Latest News Today: दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि जिन तीस इलाकों इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी उनमें कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली और अंबेडकर नगर शामिल हैं.

Delhi News Update: दिल्ली के करीब तीस इलाकों में 20 घंटे तक नहीं आएगा पीने का पानी, DJB ने जारी की लिस्ट

Delhi Latest News Today: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने शहर में पीने के पानी की आपूर्ति के संबंध में अहम जानकारी दी है. इसने बताया कि कल बुधवार को शहर के कई इलाकों में करीब बीस घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. बोर्ड ने एक ट्वीट में ये जानकारी दी. इसमें बताया गया कि 07.09.2022 सुबह दस बजे से 08.09.2022 सुबह छह बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. दरअसल बाला साहिब गुरुद्वारे के पास बारापुल में इंटरकनेक्शन कार्य और सराय काले खां के पास पानी के रिवास की मरम्मत के चलते ऐसा होगा. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी के करीब तीस इलाकों में कल पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी.

इन इलाकों में बाधित होगी आपूर्ति

जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी उनमें कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी और अमर कॉलोनी शामिल हैं.

एनडीएमसी और इससे सटे इलाके भी प्रभावित

इसी तरह दक्षिणपुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जीके नोर्थ, मालवीय नगर, डीर पार्क, गीतांजलि, श्री निवासपुरी, जेके साउथ, छतरपुर के अलावा एनडीएमसी और इसके सटे इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी. ऐसे में प्रभावित इलाकों के निवासियों को पहले ही जरूरी मात्रा में पानी स्टोर करने सलाह दी गई. 

Related posts

Coming Soon: A Naya Rahul!

Devender Mahto

Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में गलती से भी नहीं करना चाहिए मसूर की दाल समेत इन चीजों का सेवन

Pooja Wanshi

Massive protests in Jamia after gunman injures student during anti-CAA march

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More