देशभर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर 30 अगस्त तक सीयूईटी यूजी परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. वहीं संभावना है कि यूजी परीक्षा का रिजल्ट (CUET UG Result 2022) 13-14 सितंबर के बीच जारी किया जा सकता है.
CUET UG Answer Key 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 (Cuet UG Answer Key 2022) के आंसर क को आज जारी किया जा सकता है. देशभर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर 30 अगस्त तक सीयूईटी यूजी परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. वहीं संभावना है कि यूजी परीक्षा का रिजल्ट (CUET UG Result 2022) 13-14 सितंबर के बीच जारी किया जा सकता है.
आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. इसके बाद अगर किसी भी उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज करानी है तो उसे प्रत्येक आपत्ति दर्ज कराने के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें कि इस वर्ष 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवार सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे.
CUET UG Answer Key 2022: ऐसे चेक करें आंसर की
– सीयूईटी यूजी परीक्षा के आंसर की को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर विजट करें.
– यहां होमपेज पर सीयूईटी यूजी आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
– अब अगले चरण में लॉगइन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें.
– अपने पेपर को अब चयन करें और आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.