KhabriBaba
India

Chup Trailer: ‘गदर-2’ से पहले आ रही है सनी देओल की धांसू फिल्म ‘चुप’, ट्रेलर में दिखा वही दमदार अंदाज

Reading Time: 2 minutes

Chup Trailer: चुप में सनी देओल और दुलकर सलमान के अलावा इस फिल्म में पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

Chup Trailer: 'गदर-2' से पहले आ रही है सनी देओल की धांसू फिल्म 'चुप', ट्रेलर में दिखा वही दमदार अंदाज

Chup Trailer: दिग्गज विज्ञापन फिल्म निर्माता और निर्देशक आर. बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चुप’ (Chup) का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया. फिल्म के ट्रेलर में एक ऐसे आर्टिस्ट की कहानी दिखाई गई है जो खतरनाक सीरियल किलर बन जाता है. इस सीरियल किलर की खास बात यह है कि यह किलर सिर्फ फिल्म क्रिटिक्स को टारगेट करता है. इसके मारने का स्टाइल भी एकदम हटकर है. यह सीरियल किलर पुरानी फिल्मों के जरिए अपने टारगेट को ढूंढता है और फिर उसी स्टाइल से उसे मारता है. मारने के बाद यह सीरियल किलर बॉडी पर अपना मार्क ‘स्टार’ छोड़ देता है.

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल और दुलकर सलमान के अलावा इस फिल्म में पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की पटकथा आर. बाल्की ने लिखी है और इसका निर्देशन भी आर. बाल्की ही कर रहे हैं. इस फिल्म को गौरी शिंदे, होप फिल्ममेकर्स और पेन स्टूडियोज संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे. यह फिल्म इसी महीने 23 सितंबर को रिलीज होगी. 

वीडियो: ट्रेलर में देखिए सनी देओल का दमदार अंदाज

फिल्म के बारे में बात करते हुए बाल्की ने कहा, मेरे पास कहानी के लिए यह विचार बहुत पहले से था और मुझे नहीं पता कि मैंने इसे लिखने और इसे स्क्रीन पर लाने में इतना समय क्यों लगाया. ट्रेलर रिलीज पर सनी ने एक बयान में कहा, “यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक दिलचस्प शूटिंग थी. इस कहानी के लिए बाल्की की सोच इतनी स्पष्ट थी कि शूटिंग के दौरान फिल्म की खास गति थी.”

Related posts

Extra-judicial killings unacceptable: Tharoor on encounter

Devender Mahto

Haryana: Migrant workers come out on road, pelt stones at cops

Devender Mahto

2+2 2020 could be a game changer

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More