KhabriBaba
Bollywood

Bigg Boss 16: सलमान खान के शो बिग बॉस का काउंटडाउन शुरू, जानें कब टेलीकास्ट होगा शो?

Reading Time: 2 minutes

Bigg Boss 16 Premiere: सलमान खान केे शो बिग बॉस 16 की प्रीमियर डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Bigg Boss 16: सलमान खान के शो बिग बॉस का काउंटडाउन शुरू, जानें कब टेलीकास्ट होगा शो?
Bigg Boss 16 to Air From October 1st 2022? Here’s What we Know

Bigg Boss 16 Premiere: टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से टीवी पर आने के लिए तैयार है. जी हां बिग बॉस के फैंस के लिए खुशखबरी है आपका पसंदीदा शो एक बार फिर से वापसी कर रहा है. इस बार भी सलमान खान अपने शो को कलर्स के विवादित रियलिटी शो का आगाज बहुत ही जल्द होने वाला है. हालांकि फैंस को इस शो के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल सलमान खान के इस बड़े शो के लिए प्रीमीयर की तारीख को बढ़ा दिया गया है. जी हां, पहले बताया जा रहा था कि यह शो अक्‍टूबर की पहली तारीख से शुरू होने वाला है, लेकिन अब चर्चा है कि मेकर्स ने प्रीमियर की नई तारीख तय की है.

‘बिग बॉस 16’ के प्रीमियर डेट को लेकर पहले यही खबर थी कि सलमान खान इस साल एक अक्‍टूबर से शो शुरू करने वाले हैं, लेकिन अब इसकी डेट बढ़ा दी गई है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 16 को टेंटेटिव रिलीज डेट मिल गई है और देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को 8-9 अक्टूबर को ऑनएयर किया जाएगा. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये आने वाले कुछ दिनों में मालूम चल ही जाएगा. 

‘बिग बॉस 16′ के लिए सलमान खान की बतौर होस्‍ट फीस को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. खबर आई थी कि सलमान खान ने इस 16वें सीजन को होस्‍ट करने के लिए पूरे 1000 करोड़ रुपये की फीस ली है. इस पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस भी हुई थी, लेकिन अब टेलीचक्‍कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 1000 करोड़ रुपये की फीस की खबरें फर्जी हैं. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान खान ‘बिग बॉस 16’ के लिए 1000 नहीं, बल्‍क‍ि 180 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं. 

Related posts

Trailer: Judgmentall Hai Kya looks wow

Devender Mahto

‘सलमान खान को बोलेंगे निकाह करवा दो’, राखी सावंत ब्वॉयफ्रेंड के साथ बिग बॉस में करेंगी शादी?

Pooja Wanshi

Send us your Spider-Man reviews

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More