KhabriBaba
Bollywood

Bigg Boss 16: पत्नी शिल्पा शेट्टी की राह पर राज कुंद्रा, सलमान खान के शो बिग बॉस का बनेंगे हिस्सा?

Reading Time: 3 minutes

Raj Kundra In Bigg Boss 16: रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी नजर आ सकते हैं.

Bigg Boss 16: पत्नी शिल्पा शेट्टी की राह पर राज कुंद्रा, सलमान खान के शो बिग बॉस का बनेंगे हिस्सा?

Raj Kundra In Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर ‘बिग बॉस’ का नया सीजन लेकर आ रहे हैं और अगले सीजन से ये शो टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाला है. यह शो अपने हर सीजन के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. बीते सीजन के खत्म होने के साथ ही फैंस बेसब्री से इस के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं. शो को लेकर अभी से ही बज बनना शुरू हो गया है. शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर भी कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर भी कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन अब इस लिस्ट में जो नया नाम जुड़ा है, उसे सुनकर आप हैरान हो सकते हैं. एक जानकारी और सामने आ रही है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) बिग बॉस 16 का हिस्सा हो सकते है.

बिग बॉस 16 में नजर आएंगे राज कुंद्रा ?

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने पिछले साल अपने सबसे बुरा समय तब देखा जब उनपर पोर्न वीडियो मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी और वो कई महीनों तक जेल में रहे थे. राज पर अभी तक कई सारे मुकदमे चल रहे हैं. ऐसे में अब सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शो के लिए राज कुंद्रा को अप्रोच किया है. हालांकि, राज कुंद्रा के शो में शामिल होने को लेकर फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. बता दें कि बिग बॉस में अक्सर विवादित लोग ही आते हैं. 

पोर्न केस में फंसे हुए हैं राज कुंद्रा ?

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि शो के मेकर्स और राज कुंद्रा के बीच बिग बॉस को लेकर बातचीत चल रही है. राज कुंद्रा से पहले बिग बॉस के पिछले सीजन में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी नजर आई थीं. शमिता पहले बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी थीं. इसके बाद वो बिग बॉस 15 में भी शामिल हुई थीं. शो में शमिता के गेम को काफी पसंद किया गया. आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में राज कुंद्रा पोनोग्राफी केस में फंसे थे. मामले उजागर होने के बाद कई लोग उनके खिलाफ खड़े हो गए थे और उनसे जुड़े कई विवाद भी सामने आए थे. लंबे समय मुकदमा चलने के बाद उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. वहीं, हाल ही में कुंद्रा ने कोर्ट में एक याचिका लगाकर अपील की थी कि उन्हें पोर्न केस से रिहा किया जाए क्योंकि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें इस मामले में जबरदस्ती फंसाया गया है.

Related posts

‘I hope people accept me as an actor’

Devender Mahto

Review: Nach Baliye 9 kicks off on a high note

Devender Mahto

Priyank Sharma: ‘बिग बॉस’ फेम प्रियांक शर्मा पर अस्पताल के बाहर शख्स ने किया हमला, एक्टर बोले- उसने अचानक…

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More