Bareilly Jama Masjid Threaten: यूपी के बरेली स्थित जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जामा मस्जिद की दीवार पर एक चिट्ठी चिपकाई गई है, जिसमें लिखा है जुमे के दिन मस्जिद को बम से उड़ा दिया जाएगा और इमाम को गोली पड़ेगी. इस चिट्ठी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Bareilly Jama Masjid Threaten: यूपी के बरेली स्थित जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जामा मस्जिद की दीवार पर एक चिट्ठी चिपकाई गई है, जिसमें लिखा है जुमे के दिन मस्जिद को बम से उड़ा दिया जाएगा और इमाम को गोली पड़ेगी.इस चिट्ठी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने चिट्ठी को कब्जे में लिया और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुटी.मामले के कुछ ही घंटों बाद पुलिस को कामयाबी मिल गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया मुफ्ती खुर्शीद आलम ने ईद पर निकलने वाले जुलूस में डीजे बजाने से मना किया था. इस बात से उनसे नाराजगी थी. उन्हें मस्जिद से निकलवाने के लिए गोली मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी थी.